अमेरीका की यात्रा कर रहे चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने 14 फरवरी को वाशिंगटन में कहा कि चीन मानवाधिकार कार्य को आगे बढाएगा।
शी चिन फिंग ने उसी दिन अमेरीका के उप राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन द्वारा आयोजित दोपहर के स्वागत भोज में भाषण देते हुए कहा कि सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद के 30 से अधिक सालों में चीन के मानवाधिकार कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं।
शी चिन फिंग ने कहा कि चीन की जनसंख्या ज्यादा है, क्षेत्रीय फर्क बड़ा है, विकास की स्थिति असंतुलित है। जनजीवन व मानवाधिकर स्थिति को सुधारने के दौरान चीन के सामने कई चुनौतियां मौजूद हैं। चीन सरकार निरंतर अपने देश की स्थिति के आधार पर हमेशा से जनता की इच्छा व मांग के अनुसार व्यवहारिक व कारगर नीतिगत कदम उठाएगी, सामाजिक न्याय व सामंजस्य को मजबूत करेगी, ताकि मानवाधिकार कार्य को आगे बढाया जा सके।
शी चिन फिंग ने कहा कि चीन समानता व आपसी सम्मान के आधार पर अमेरीका समेत विभिन्न देशों के साथ मिलकर मानवाधिकार सवाल पर रचनात्मक वार्ता व आदान-प्रदान करने को तैयार है।