पश्चिमी पेइचिंग के लिंगक्वांग मंदिर में सुरक्षित रहा गौतम बुद्ध के दांत का अवशेष 6 नवम्बर की शाम को नेप्यिडो हवाई-अड्डे तक पहुंचाया गया,तब से म्यांमार में उस के 48 दिनों तक दर्शन शुरू हो गए। चीनी बौद्ध धर्म के प्रतिनिधि मंडल के नेता चीनी राजकीय धार्मिक मामला ब्यूरो के प्रभारी वांग ज़्वो-आन और बु्द्ध के दांत के अवशेष का रक्षक दल तथा म्यांमार के धार्मिक मामला मंत्री वू मिंट माउंग भी म्यांमार पहुंचे।श्री वू मिंट माउंग बुद्ध के इस शरीर के स्वागत के लिए इससे पहले विशेष तौर पर पेइचिंग गए थे।
नेप्यिडो हवाई अड्डे पर भगवान बुद्ध के इस शरीर के स्वागत में भव्य समारोह आयोजित किया गया,जिसमें म्यांमार के उपराष्ट्रपति साय मौक खाम, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और बौद्ध जगत के गण्य मान्य व्यक्तियों तथा आम बौद्ध अनुयाइयों के प्रतिनिधियों समेत लगभग 2000 लोग उपस्थित थे।
म्यांमार के निमंत्रण पर भगवान बुद्ध के दंत का यह अवशेष 6 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक म्यांमार के नेप्यिडो, यांगून और मांडले 3 शहरों में दर्शन के लिए रखा जाएगा।(रूपा)