130108tzlt.m4a
|
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नए साल के मौके पर चीन व दुनिया के लोगों को बधाई संदेश दिया। सीआरआई के तमाम श्रोताओं ने राष्ट्रपति के संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।
अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।
वनिता:सभी श्रोताओं को वनिता का भी प्यार भरा नमस्कार।
अनिल- आज के प्रोग्राम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके साथ ही एक श्रोता के साथ हुई बातचीत पेश की जाएगी।
दोस्तो, नए साल के मौके पर हमें कई श्रोताओं ने सीआरआई और हिन्दी विभाग को शुभकामनाएं दी हैं। श्रोताओं के ई-मेल हमें अब भी मिल रहे हैं। आप सभी का धन्यवाद और एक बार फिर नया साल मुबारक।
वनिता:आज के प्रोग्राम में पहला खत आया है, केसिंगा, उड़ीसा से, सुरेश अग्रवाल का। लिखते हैं कि गत वर्ष की भांति आज नव-वर्ष के पहले दिन भी सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण मैंने शॉर्टवेव 31 मीटरबैंड पर शाम साढ़े छह बजे अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर सुने और अब उस पर अपनी त्वरित टिप्पणी के साथ आपके समक्ष पेश होने पास के साइबर कैफे पहुंच गया हूं। ताज़ा समाचारों के अंत में नव-वर्ष के उपलक्ष्य में सीआरआई महानिदेशक वांग कंगन्येन ने अपनी संस्था के सभी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की ओर से रेडियो व सीआरआई ऑनलाइन के जरिए सीआरआई के तमाम श्रोताओं को नव वर्ष 2014 की हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस मौके पर अपने बधाई-संदेश के अलावा उन्होंने नये साल में सीआरआई के विकास लक्ष्य पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण बात है।
अनिलः साप्ताहिक "आपका पत्र मिला" का आगाज नए साल में शानदार ढ़ंग से किया गया और यह जानकर ख़ुशी हुई कि अब से वनिताजी भी पत्रोत्तर का हिस्सा बनेंगी। श्रोताओं के मंच पर उनका हार्दिक स्वागत। वैसे वेइ तुंगजी की कमी कार्यक्रम ज़रूर खलेगी। पत्रोत्तर में डॉक्टर हेमन्त कुमार के पत्र में नये साल के इतिहास पर दी गई जानकारी तथा भाई रामकुमार नीरज की कविता और हैकिंग समस्या पर व्यक्त विचार अच्छे लगे।अपनी भेंटवार्ता के माध्यम से वर्ष के पहले दिन आपने मुझे श्रोताओं से रूबरू कराया, इसके लिए मैं ह्रदय से आपका आभारी हूँ.नये साल के स्वागत में कार्यक्रम में दो फड़कते हुये गीत सुनवाना अच्छी बात है, परन्तु गाने पूरे सुनवाने के बजाय उनके मुखड़े पेश किये जाते,तो पत्रों को अधिक स्थान दिया जा सकता था. वैसे भी लम्बे गाने पत्रोत्तर के स्वाभाव से मेल नहीं खाते, उन्हें फ़रमाइशी कार्यक्रम में जगह दिया जाना उचित है.आशा है कि इस बात पर गौर फ़रमायेंगे।
वनिता:अगला पत्र, जमशेदपुर, झारखंड से भगवान शर्मा ने भेजा है। लिखते हैं कि नए साल 2014 के आगमन पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष का चाइना रेडियो इंटरनेशनल से बधाई संदेश पेश किया गया। उन्होंने चीन के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले चीनियों, विश्व के विभिन्न प्रान्त में रहने वाले लोगों और विश्व की जनता को नए साल कि शुभकामनाए और बधाई दी। अपने संबोधन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष ने सर्वांगीण विकास पर जोर दिया और विकास के लिए सुधार की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कड़ी मेहनत करके ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत करने पर बल दिया। चीन हमेशा विश्व में समान विकास की कोशिश करता है चीनी राष्ट्राध्यक्ष ने एक बार फिर अपने नव बर्ष के सन्देश में यही कामना की। चीनी राष्ट्रपति का सन्देश विश्व को नई ऊर्जा देगा , नई दिशा देने वाला है जिसमें पूरे विश्व के विकास कर सुखमय जीवन की अभिलाषा की गई है।
अनिल:भगवान जी, पत्र भेजने के लिए आपका धन्यवाद। अब मेरे हाथ में मुहम्मद सादिक आज़मी का पत्र है। लिखते है कि चाइना रेडियो, हिन्दी सेवा के सभी कर्मियों को सादर अभिवादन एवं नव वर्ष-2014 की हार्दिक बधाई! हमारे ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब की शुभकामना है कि नया साल सभी चीनी दोस्तों के लिए सुख और समृद्धि लेकर आये! साथ ही विगत वर्ष की भांति नये साल में भी चीन और भारत के बीच सम्बन्धों का तेज विकास हो और चाइना रेडियो इंटरनेशनल ',चीन और भारत के बीच मैत्री दूत बनकर दोनों देशों की जनता के दिलों में परस्पर प्रेम,भाईचारा,और आपसी समझ की भावना का संचार करता रहे। नए साल के मौके पर चीनी राष्ट्रपति का चीन की प्रगति की कम और भविष्य मे नई चुनौतियों का सामना एवं समाधान पर चर्चा करना यह स्पष्ट संकेत दे रहा था कि चीन प्रगति के और आयाम तय करेगा।
वनिताः वहीं आजमी आगे लिखते हैं कि दुनिया के सभी देशों एवं लोगों को यह मशविरा कि एक-दूसरे की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहें। चीन की मानवता के प्रति सौहार्द और सच्ची निष्ठा को प्रमाणित कर रहा था। जिस प्रकार चीन सीरिया और सूडान मे सहायता पर जोर देता आ रहा है और दुनिया में शान्ति स्थापना की पहल कर रहा है। साथ ही रूस और भारत से मित्रता को वरीयता दे रहा है उससे यह स्पष्ट संकेत उभर कर सामने आ रहा है कि वर्ष 2014 ठीक चीन के राष्ट्रपति जी के कहे शब्दों को अमली जामां पहनाने मे कामयाब रहेगा। साथ ही नई उपलब्धियों का विस्तार होगा और वर्ष 2014 पूर्ण रूप से एशिया उप महाद्वीप के नाम रहेगा क्योंकि आर्थिक दृष्टि से चीन ने विकास दर में बढ़ोतरी दर्ज की तो भारत ने विज्ञान एवं टेक्नालोजी में नए कीर्तिमान बनाए। इन दोनों देशों के साझा समझौते और मैत्री संबन्धों में सुधार इस बात का प्रमाण है कि नए साल में सफलता की नई ईबारत लिखी जाएगी।
अनिल:लीजिए, अब फिर से वक्त हो गया है नए खत का। जो हमें भेजा है, दिल्ली से अमीर अहमद ने। लिखते हैं कि वर्ष 2014 आने वाला है सिर्फ चंद मिनट बाक़ी हैं।और मैं आज सीआरआई के साथ नया साल मना रहा हूँ..... मेरा ये पत्र 2013 से आरम्भ हुआ और 2014 में पत्र समाप्त हुआ। मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि नव वर्ष के शुभ अवसर पर मैं पूरी तरह सी आर आई के साथ हूँ। मैं यहाँ सी आर आई के सभी कर्मियों के लिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करता हूँ। मैं इस पत्र के माध्यम से कहना चाहता हूँ कि जो चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग जी ने वर्ष 2014 का बधाई संदेश भेजा है उसको हम श्रोताओं ने स्वीकार किया और हम उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। अमीर जी चीनी राष्ट्रपति ने जो नव वर्ष के बारे में कहा कि आशाओं से भरा वर्ष 2014 आ रहा है।बिलकुल सही बात है जो वर्ष आया है वो सच में आशाओं वाला साल है और नए साल में नई स्थितियां भी आएंगी।
वनिताः चीनी राष्ट्रपति ने अपने सन्देश में "वर्ष 2013 में सर्वांगीर्ण तौर पर सुधार के लिए आम बंदोबस्त किया और भविष्य के विकास के लिए शानदार ब्लू-मैप का वर्णन किया। वर्ष 2014 में हम सुधार के रास्ते में जरुर नए कदम उठाकर आगे बढ़ेंगे।सुधार को आगे बढ़ाने का हमारा लक्ष्य देश को और समृद्ध, समाज को और न्यायपूर्ण व युक्तिसंगत, जनता के जीवन को और सुनहरा बनाना है।सुधार को साकार करने के लिए हम सब लोगों की कोशिश करनी चाहिए। यह वाकई में अच्छा संदेश हैं।
अमीर लिखते हैं कि अब मेरा पत्र नव वर्ष में प्रवेश कर चुका है, और आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।
अनिल:चुन्नीलाल कैवर्त ने बिलासपुर से पत्र लिखकर कहा है कि चाइना रेडियो के सभी दोस्तों को अभिवादन एवं नये वर्ष-2014 की हार्दिक शुभकामनायें !
सीआरआई से नव वर्ष 2014 के लिए चीनी राष्ट्राध्यक्ष का संदेश सुना। उन्होंने पृथ्वी की 7 अरब जनता का एक परिवार की तरह आह्वान किया कि हमें एक दूसरे का समर्थन एवं सहायता करनी चाहिये, ताकि ताकि समान विकास का सपना साकार हो सके। राष्ट्रपति जी ने नये साल में बच्चे-बूढ़े सभी की खुशहाली और स्वस्थ जीवन की कामना की है।उन्होंने सुधार और खुलेपन के दौरान हुई चीन की शानदार उपलब्धियों की याद दिलाते हुए बेहतर जीवन के लिए मेहनत की आवश्यकता पर बल दिया है,जो सभी के लिए अनुकरणीय है। आप सभी को एक बार फिर धन्यवाद।
हमें भी पूर्ण विश्वास है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष के नेतृत्व में वर्ष 2014 में भी चीन नई-नई और शानदार उपलब्धियां हासिल करेगा तथा सभी चीनी भाई बहनों का जीवन और भी खुशहाल होगा।
वनिताः वहीं इलाहाबाद से रवि श्रीवास्तव ने भी नए साल पर बधाई संदेश भेजा है। लिखते हैं, सीआरआई के सभी कर्मियों, प्रबुद्ध श्रोता मित्रों और शुभ चिन्तकों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! अच्छे स्वास्थ्य और धन्य-धान्य से आप सभी का जीवन हरा-भरा रहे ऐसी कामना है।
धन्यवाद रवि जी।
दोस्तो, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर बिहार से डॉ. हेमंत कुमार ने एक सवाल पूछा है कि चीन मेँ वायुयान निर्माण का प्रथम कारखाना कहां पर स्थापित किया गया है?
अनिल:हेमंत जी, नए चीन का पहला वायुयान निर्माण कारखाना शेन यांग वायुयान निर्माण कारखाना है। शेन यांग उत्तर-पूर्वी चीन के ल्याओ निंग प्रांत की राजधानी है और चीन के 7 बड़ें केंद्रीय शहरों में से एक भी। यह शहर उत्तर-पूर्वी चीन का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय शहर है और चीन के सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक आधारों में से एक है। शेन यांग वायुयान निर्माण कारखाना है 29 जून 1951 को औपचारिक रूप से स्थापित हुआ।
....
वनिता:दोस्तो, अब आप सुनेंगे हमारे मॉनिटर शाहिद आजमी से हुई बातचीत।
अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और वनिता को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।