चीनी डाक की कुल शाखाओं की संख्या 57,000 से ज्यादा है ,जो देश भर में फैले हैं ।इन शाखाओं में से 41 हजार से ज्यादा गावों में स्थित है ।चीनी डाक तरह-तरह की सेवाएं प्रदान करता है ,जैसे मेल भेजना व पहुंचाना ,डाक टिकट जारी करना व बेचना ,पुस्तक व मैगजीन इत्यादि ।मैसेज व मेल भेजने की व्यवस्था चीन में काफी पहले शुरू हो चुकी थी ।कहा जाता है कि तीन हजार वर्ष पहले चीन में ऐसी व्यवस्था मौजूद थी ,जो विश्व में सबसे पुरानी है । पर आधुनिक डाक सेवा का जन्म ब्रिटेन में हुआ ।चीन में आधुनिक डाक सेवा सबसे पहले मार्च 1878 में उत्तर चीन के थ्येन चिन शहर में शुरू हुई ।जुलाई 1878 में चीन के छिंग राजवंश ने पहली सेट वाली डाक टिकटें जारी कीं ।लेकिन राष्ट्रीय डाक सेवा की शुरुआत वर्ष 1896 से हुई।
|