चीन में बेरोजगार लोगों को आर्थिक मदद दी जाती है ।अगर कोई बेरोजगार हुआ ,तो उसे हर महीने बेरोजगारी भत्ता मिलता है। बेरोजगारी भत्ते का मापदंड विभिन्न स्थानों में भिन्न भिन्न है ।पेइचिंग में कार्य काल के मुताबिक 800 युआन से 1000 युआन के बीच है । सरकार बेरोजगार लोगों को मुफ्त व्यवसायिक ट्रेनिंग भी देती है ।चीन सक्रिय रोजगार नीति लागू करता है ।रोजगार सृजन के लिए सरकार ने कुछ उदार नीतियां प्रस्तुत की हैं ।उदाहरण के लिए पेइचिंग में अगर किसी उद्यम ने एक बेरोजगार व्यक्ति को काम दिया ,तो वह सरकार से दस हजार युआन का भत्ता हासिल कर सकता है।
|