शांगहाई सहयोग संगठन वर्ष 2001 में औपचारिक रूप से स्थापित हुआ। इसके सदस्य चीन, रूस, कजाकस्तान, किरगिस्तान, ताजिकस्तान और उजबेकिस्तान आदि हैं। इस संगठन के पांच पर्यवेक्षक देश भी हैं, जिसमें भारत ,पाकिस्तान ,अफगानिस्तान ,ईरान और मंगोलिया शामिल हैं। इसके अलावा उसके तीन वार्तालाप देश और अध्यक्ष देश के तीन मेहमान देश भी हैं ।इस सगंठन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सदस्य देशों के आपसी विश्वास और मैत्री बढाना और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाना है। वहीं क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग इस संगठन के सहयोग का महत्वपूर्ण पहलू भी है । इधर के कुछ सालों में सदस्य देशों ने आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिए सैन्य अभ्यास किए। शांगहाई सहयोग संगठन किसी पक्ष के खिलाफ नहीं है ।वह क्षेत्रीय विकास व स्थिरता बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभा रहा है ।
|