चीन एक बहुजातीय देश है । कुल 56 जातियां हैं ।उनमें हान जाति की जनसंख्या सबसे ज्यादा है। चीनी संविधान के मुताबिक सभी जातियां ,चाहे बड़ी हों या छोटी, समान हैं ।अल्पसंख्यक जातियों के मामले के देखरेख के लिए केंद्र सरकार में राष्ट्रीय जातीय मामला आयोग होता है ।इसके अलावा चीन में जातीय स्वायत्त व्यवस्था भी लागू है ।आप जानते होंगे कि प्रांतीय स्तर पर चीन में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ,सिनचांग, भीतरी मंगोलिया, निंग शा ह्वी और क्वांग शी च्वांग स्वायत्त प्रदेश हैं ।इसके अलावा ज़िला, काउंटी और टाउनशिप स्तर पर भी अल्पसंख्यक जातीय संस्था होती है ।अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार समर्थक व उदार नीति प्रस्तुत करती है ।सामाजिक क्षेत्रों में अल्पसंख्यक जातियो को तरजीह भी दी जाती है ।उदाहरण के लिए युनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में अल्पसंख्यक छात्रों को अतिरिक्त अंक मिलते हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रम सिर्फ हान जाति के लोगों के लिए लागू होता है
|