aap ki pasand130907
|
नमस्कार श्रोता मित्रों मैं पंकज श्रीवास्तव आपकी पसंद कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करता हूं। हर सप्ताह की तरह हम आज भी आपको देंगे कुछ रोचक,ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारियां और साथ में सुनवाएँगे आपकी पसंद के कुछ फिल्मी गाने।
मीरा: श्रोताओं को मीरा का भी प्यार भरा नमस्कार, हम हर सप्ताह आपसे मिलते हैं और बातें करते हैं, हम आपको इस कार्यक्रम में आपके फरमाईशी गीत भी सुनवाएंगे, तो आज कार्यक्रम शुरु करने से पहले मैं आपको सुनवाती हूं एक मधुर गीत, जिसे हमने लिया है फिल्म सीमा से, जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी और शारदा ने इसे संगीत दिया है शंकर जयकिशन ने, गीतकार हैं गुलज़ार और गीत के बोल हैं ---
सांग नंबर 1. जब भी ये दिल उदास होता है...
सांग नंबर 2. फूलमती का गजरा ना पहना हो ऐसा तो कोई शहर में नहीं ...
सांग नंबर 3. है अगर दुश्मन ज़माना....
सांग नंबर 4. ताकी ओ ताकी ...
सांग नंबर 5. आज की शाम ...
सांग नंबर 6. गहरे हल्के हल्के गहरे ...
पंकज: तो मित्रों इस गाने के साथ ही हमें आपकी पसंद कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दें, अगले सप्ताह हम आज के दिन और आज ही के समय पर फिर आपके सामने आएंगे कुछ रोचक, ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारी के साथ और आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के कुछ मधुर फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।
मीरा: नमस्कार।