चीनी अखिल महिला संघ ने वर्ष 2011 में जारी तीसरी चीनी महिला सामाजिक स्थान की जांच रिपोर्ट से जाहिर हुआ है कि दस साल पहले की तुलना में चीनी महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति ,शैक्षिक योग्यता ,आर्थिक सशक्तीकरण और पारिवारिक स्थान में बडा सुधार आया ।वर्ष 2012में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा व हितों के लिए विशेष नियम लागू किये गये हैं। पर कुछ विशेषज्ञों के विचार में महिलाओं के सामाजिक स्थान की उन्नति के साथ साथ चीन के शहरों और ग्रामों ,विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न समुदायों में महिलाओं के विकास की स्थिति असंतुलित है ।तीसरी जांच रिपोर्ट में कहा गया कि चीनी महिलाओं के हितों की सुरक्षा में कुछ बडी समस्याएं भी हैं ,जैसे रोजगार के मामले में भेदभाव मौजूद है और विभिन्न रूप से पारिवारिक हिंसा भी है।