चीन में प्रारंभिक तौर पर हाई स्पीड ट्रेन नेटवर्क स्थापित किया जा चुका है ,जो विश्व में सब से बड़ा नेटवर्क है। चीनी की राजधानी पेइचिंग और सबसे बडे शहर शांगहाई के बीच रेल मार्ग की लंबाई 1463 किलोमीटर है ।हाई स्पीड ट्रेन को यह दूरी तय करने में पांच घंटे से कम समय लगता है ।इसलिए कहा जा सकता है कि चीन की हाईस्पीड ट्रेन की तकनीक विश्व में अग्रसर है । चीन ने भारत के साथ रेलवे के सहयोग के बारे में समझौता संपन्न किया था ,पर हाई स्पीड ट्रेन सहयोग पर अब तक कोई समझौता नहीं है ।आशा है कि इस पक्ष में दोनों देश सहयोग कर सकेंगें ।
|