चीनी मुसलमान विश्व के अन्य क्षेत्रों के मुसलमानों की तरह हर साल हज यात्रा करते हैं । वर्ष 2012 में लगभग 13800 चीनी मुसलमानों ने हज यात्रा की ,जो इतिहास में सबसे अधिक है। वे देश के 26 प्रांतों के थे और चार्टर विमानों से हज यात्रा पर गए। चीन सरकार हज यात्रा को बडा महत्व देती है ।हर साल चीनी इस्लामिक संघ हज यात्रा का प्रबंधन करता है ।वर्ष 2012 में चीनी इस संघ ने 55 सदस्यीय कार्य दल का गठन किया । उन्होंने धार्मिक मामले के सलाह मशविरे ,सुरक्षा ,चिकित्सा व अन्य लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदान की।
खास बात है कि कार्य दल हज यात्रियों के लिए खाने ,रहने व यात्रा का प्रबंध करता है ।इसलिए चीनी हज यात्रियों को इस बारे में कोई चिंता नहीं होती। हां हज यात्रा का खर्च हज यात्री स्वयं उठाते हैं।