aap ki pasand130601
|
नमस्कार मित्रों आपकी पसंद कार्यक्रम में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं।
मीरा : श्रोताओं को मीरा का भी प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम शुरु करने से पहले मैं आपको एक मधुर गीत सुनवाना चाहती हूं। ये गीत है फिल्म का नाम है मेरा गांव मेरा देश गायक हैं मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर ने, गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं –
सांग नंबर 1. कुछ कहता है ये सावन।
सांग नंबर 2. अपनी प्रेम कहानियां।
सांग नंबर 3. मेरे संग संग आया ...
सांग नंबर 4. जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा....
सांग नंबर 5. तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम ...
सांग नंबर 6. चंदा है तू मेरा सूरज है तू ...
पंकज: तो मित्रों आज के आपकी पसंद कार्यक्रम में इतना ही अगले सप्ताह आज ही के दिन आज ही के समय हम आपके लिये लेकर आएंगे कुछ और नई और रोचक जानकारियां साथ ही आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के कुछ मधुर गीत, तबतक के लिये आज्ञा, नमस्कार
मीरा: श्रोताओं को मीरा का भी नमस्कार।