वहीं पिछले साल दिसंबर में चीन ने न्यायाधीशों के शपथ लेने के संबंध में नियम जारी किये । इनके मुताबिक न्यायाधीश पदग्रहण करते समय शपथ लेते हैं ।शपथ ग्रहण समारोह न्यायालय या ऊपरी स्तर वाले न्यायालय द्वारा आयोजित किया जाता है ।शपथ दिलाने वाले आम तौर पर विभिन्न स्तरों के न्यायालयों के अध्यक्ष व उनके द्वारा नियुक्त वरिष्ठ न्यायाधीश होते हैं। 27 दिसंबर 2012 को चीनी सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित शपथ दिलाने के समारोह में तत्कालीन चीनी प्रथम मुख्य न्यायाधीश वांग शंग चुन ने मुख्य न्यायाधीशों को प्रमाण पत्र प्रदान किये और सर्वोच्च न्यायालय के उपस्थाई अध्यक्ष व प्रथम मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में सभी नये मुख्य न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई।