हमारे नियमित श्रोता मितूल कंसल ने अपने पत्र में आगे कहा कि मुझे चीनी ग्रामीण मेले के बारे में विस्तृत रूप से जानने की इच्छा है। आपसे अनुरोध है कि आप अपने कार्यक्रम में किसी ग्रामीण मेले का वर्णन करें। आपका आभारी रहूंगा।
मितूल कंसल जी, आर्थिक विकास के साथ साथ आज चीन के व्यापक ग्रामीण क्षेत्रों में मेले की भूमिका काफी कम हो गयी है। लगभग हर गांव में छोटी छोटी दुकानें होती हैं और कस्बों में सुपरमार्केट भी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वस्तुएं खरीदना बहुत आसान होता है। लेकिन एक काफी प्राचीन पंरपरा के नाते ग्रामीण मेला चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से आयोजित होते रहते हैं , क्योंकि बहुत सारे किसान मित्रों को ग्रामीण मेला पसंद है। मेले में किसान सब्जी, मांस, पोल्ट्री , फल, मेवे और अपने से उत्पादित अन्य वस्तुएं बेचते हैं। साथ ही कपड़े ,जूते ,खिलौने ,छोटे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसी वस्तुएं भी मिलती हैं। स्थानीय लोकप्रिय स्नैक्स भी उपलब्ध होते हैं। कभी कभी लकी ड्रॉ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। मेले में भीड़-भाड़ नजर आती है और कोलाहल की आवाज भी सुनायी देती है, पर हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी की किरण साफ झलकती है। कुछ मशहूर ग्रामीण मेलों के दौरान शहर के लोग भी यहां पर आते हैं और इसका आनंद उठाते हैं। कहा जा सकता है कि ग्रामीण मेले का विशेष आकर्षण होता है जो वह लंबे समय तक जीवित रहेगा।