Saturday   Jul 26th   2025  
Web  hindi.cri.cn
खुनमिंग है चीन की शान
2013-04-11 14:21:24

आपका पत्र मिला कार्यक्रम के सभी श्रोताओं को वेइतुंग और अनिल का नमस्कार।

दोस्तो, प्रोग्राम की शुरुआत करते हैं, श्रोताओं के पत्रों और ई-मेल के साथ।

सबसे पहले, हमारे पास आया है, दिल्ली से शाहिद आजमी का ई-मेल। वे लिखते हैं कि बिधान चन्द्र सान्याल हमेशा सीआरआई के प्रचार में लगे रहते हैं उनका श्रोता कलब भी इस काम में सक्रिय रहता है। हाल के ही दिनों में उन्होंने सीआरआई की तमाम जानकारियों से भरपूर पत्रिका प्रकाशित की है। मैंने पत्रिका को पढ़ा, जो कि काफी दिलचस्प है। पत्रिका के प्रकाशन मैं उन्हें बधाई देता हूं।

इसके साथ ही आजमी ने मार्च के अंत में एक लंबे पत्र में चीन के एनपीसी और सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलनों की व्यापक चर्चा की। उन्होंने चीनी नेताओं के भाषणों का भी उल्लेख किया था।

आजमी ने अपने पत्र में एक सुझाव भी दिया कि रेडियो और नेट पर सरल भाषा का इस्तेमाल किया जाय। मेरी अन्य श्रोताओं से अक्सर बात होती है, उनकी भी यही शिकायत रहती है। ऐसे में भाषा जितनी सरल होगी, आम लोग और श्रोता आपके प्रोग्राम और वेबसाइट के समाचारों में उतनी अधिक रूचि दिखाएंगे। क्योंकि वे सभी चीजों को आसानी से समझ पाएंगे। आपकी साइट और रेडियो पर वो हिंदी प्रयोग की जाती है जो आमतौर पर साहित्य में इस्तेमाल होती है. आप बीबीसी और डीडब्लू और भारत समाचार पत्रों की वेबसाइट देख सकते हैं सभी की भाषा बहुत सरल होती है। इसके साथ ही सरल भाषा के इस्तेमाल में गलितयां भी कम होती हैं।

आजमी ने खेल के बारे में भी चर्चा की है, उन्होंने कहा कि भारत में एशियन साइकलिंग चैम्पियनशिप आयोजित हुई आपने कोई विशेष कार्यक्रम नहीं बनाया यह अफसोसनाक बात है। इसमें चीन और मकाओ, हांगकांग, थाइवान के साइकलिस्ट शामिल हुए थे। नई दिल्ली में 7 से 17 मार्च तक आयोजित 33 वीं सीनियर और 20 वीं जूनियर एशियन साइकलिंग चैम्पियनशिप में 29 देशों के लगभग 800 खिलाडियों ने भाग लिया । इस तरह जूनियर और सीनियर लेवल के खिलाडियों ने अपनी स्पीड का जलवा दिखाया, यहां पर भारत के खिलाडियों ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सायकलिंग में एक नई उम्मीद जगाई है। भारत ने ट्रैक इवेंट में चार मेडल जीते लेकिन रोड रेस स्पर्धा में भारत के हाथ कोई भी पदक नहीं लगा। ट्रैक इवेंट में जहां दक्षिण कोरिया की बादशाहत रही वहीँ रोड रेस में कज़ाकस्तान पहले नंबर पर रहा। ट्रैक में कोरिया ने 26 मेडल जीते जिसमे 12 स्वर्ण 7 रजत और इतने ही कांस्य पदक शामिल हैं। जबकि दूसरे स्थान पर कब्ज़ा करने वाला मलेशिया साइकलिंग की दुनिया में एक नई ताकत बनकर सामने आया। उसने सात स्वर्ण तीन रजत और छह कांस्य पदक जीते। जबकि हांगकांग ने सात स्वर्ण दो रजत और एक कांस्य के पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। हालांकि मेज़बान भारत नौवें स्थान पर रहा भारत के खाते में मनोरमा देवी और देबोरा के दम पर दो रजत और दो कांस्य पदक आये।

रोड रेस की बात करें तो यह इवेंट ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित हुई।

                          

शाहिद आजमी के पत्र के बाद बारी है, लखनऊ के रवींद्र कुमार शुक्ला के ख़त की। उन्होंने इस जून में खुनमिंग शहर में आयोजित होने वाले चीन सार्क मेले पर एक कविता लिखकर भेजी है, जिसका शीर्षक है, आओ हम सब मिलकर शामिल हों।

आओ हम सब मिलकर शामिल हों

एक साथ बढने के लिए उन्नति व प्रगति के मार्ग पर

सूबसूरत और मनमोहक यु्न्नान प्रांत के खुनमिंग शहर के ,

चीन दक्षिण एशिया के व्यापार मेले में ।

यहां पर होंगे व्यापार के अनेकों सुनहरे अवसर ,

नई-नई तकनीकें उन्नत ज्ञान से भरपूर ।

चीन दक्षिण एशिया के सभी नागरिकों के लिए ,

खुलेंगी विकास की कई राहें इस व्यापार मेले में ।

जन जन तक पहुंचे आधुनिक सुविधाओं का लाभ ,

और सुखी व संपन्न हो सभी जन इस धरती पर ।

चीन दक्षिण एशिया के सभी देशों के बीच ,

बनेंगे मित्रता के अनेक मजबूत पुल इस व्यापार मेले में।

रवींद्र जी, खुनमिंग मेले पर कविता के लिए धन्यवाद।

 

                      

वहीं इलाहाबाद से रवि श्रीवास्तव ने भी एक कविता इस विषय पर लिखकर भेजी है। कविता कुछ इस तरह है।

एक समृद्ध प्रान्त

चीन का युन्नान एक समृद्ध प्रान्त है,

खुनमिंग यहां की एक बेदाग़ शान है,

शहरों में इसका उच्च नाम है,

खुनमिंग की बातें हैं अजब और निराली,

चीज यहाँ छोटी-बड़ी सारी,

खूबसूरती बिखेरती है झील,

चारों तरफ फैली हुई हैं नदियां और नहरें,

चीन का युन्नान एक समृद्ध प्रान्त है,

खुनमिंग यहां की बेदाग शान है।

गै़रों को भी अपना बना लेते हैं यहां लोग,

साथ मिलकर तीज-त्यौहार मना लेते हैं सब लोग,

खुशियां यहां पलती है हर शहर की छांव में,

उम्मीदें पला करती है शहर-गांव में,

खुनमिंग बना है आज दुनिया का सितारा,

दक्षिण पूर्व एशिया का है शहर ये प्यारा,

रेलों की पटरियां यहां पर जोड़ती हैं दिल,

किलकारियां मारती हैं सड़कें सीमाओं से मिल,

चीन का युन्नान एक समृद्ध प्रान्त है,

खुनमिंग यहां की बेदाग शान है।

...रवि श्रीवास्तव जी ने वाकई अच्छी कविता भेजी है, इसे पढ़कर मेरा मन भी खुनमिंग जाने को करने लगा है।

अब मेरे हाथ में अगला पत्र है, शिवहर, बिहार के श्रोता संतोष कुमार मिश्रा का। वे लिखते हैं कि मैं आपका एक नया एवं नियमित श्रोता हूं। मुझे आपके कार्यक्रम अच्छे लगते हैं, मै अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम सुनता हूं । पत्र के साथ मिश्रा ने परिवार का एक फोटो भी भेजा है।

संतोष जी, यूं ही हमें पत्र भेजते रहिए, धन्यवाद।

दोस्तों, वैसे रंगों का त्योहार होली तो बीत चुका है, फिर भी हमारे पास श्रोताओं के पत्र आने में हैं। इसी क्रम में सबसे पहले पेश है, दिल्ली से राम कुमार नीरज का बधाई संदेश। जो कि एक कविता के रूप में है।

वे लिखते हैं,

रंगों का त्यौहार है होली,

न जाने कितने रंग समाये हैं होली के इन रंगों में.

पर मैंने सुना है सबसे खुबसूरत रंग तो प्यार का होता है.

अपनेपन और विश्वास का होता है,

सच्चाई और इमानदारी का होता है,

क्यों न खो जाये होली के संग,

जीवन के इन पक्के रंगों में,

बांध ले अपनों को एक अटूट बंधन में,

और लगाए किसी ऐसे के मस्तक पर तिलक,

जिनके बेरंग जीवन में नहीं है किसी अपने का रंग...

देकर उनको ये अनमोल तोहफा.

देखे तो सही अपने जीवन में रंगों का मज़ा.

सच ही लिखा है, त्योहार तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन असली प्यार तो पक्के रंग का होता है। जो कि किसी के भी बीच हो सकता है, प्यार तो प्यार है भला। सच्चे दिल से प्यार करें।

होली पर ही ढोली सकरा, बिहार के दीपक कुमार दास ने भी एक गीत भेजा है।

आयी-आयी, होली आयी

लो, रंगों की होली आयी।

भोला भागा, धूल उड़ाये।

रामू आया, रंग लगाये।

हंसती-गाती, होली आयी।

आयी-आयी होली आयी।

रघुआ कैसा, लगता बंदर।

माया झट से भागी अंदर।

बाजा-गाजा, होरी भायी।

आयी-आयी, होरी आयी।

...वैसे गीत लंबा है, लेकिन यहां हम इतना ही पेश कर रहे हैं।

धन्यवाद दीपक जी, होली पर गीत भेजने के लिए। उम्मीद है कि आपने जमकर होली खेली होगी।

दोस्तो, इसी के साथ आज के प्रोग्राम में पत्र पढ़ने का सिलसिला संपन्न होता है, अगले हफ्ते आपसे फिर होगी मुलाक़ात। हमें उम्मीद है कि आप अपने बहुमूल्य सुझाव यूं ही भेजते रहेंगे। अगर वेबसाइट पर जारी टेक्स्ट में कोई त्रुटि हो तो, हमें ज़रूर अवगत कराईएगा। धन्यवाद।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040