पंकजः नमस्कार मित्रों आपकी पसंद कार्यक्रम में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं।
मीरा: श्रोताओं को लिली का भी प्यार भरा नमस्कार।
कार्यक्रम शुरु करने से पहले हम आपको सुनवाते हैं एक मधुर गीत फिल्म झील के उस पार फिल्म का ... इसे गाया है किशोर कुमार ने। और गीत के बोल हैं ...
सांग नंबर 1. क्या नज़ारे, क्या सितारे ...
सांग नंबर 2. क्यों पैसा पैसा करती है ...
सांग नंबर 3. रंग बिरंगी राखी लेकर ...
सांग नंबर. 4 ... ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं ।
सांग नंबर 5. मेरी पायलिया गीत तेरे गाए।
सांग नंबर 6. आज कल पांव ज़मीं पर मेरे पड़ते नहीं।
पंकज:तो मित्रों इस सुंदर और मधुर गीत के साथ ही आपसे विदा लेने का समय हो चला है। अगले सप्ताह आज ही के दिन आज ही के समय आपसे फिर भेंट होगी कुछ नई जानकारियों और आपकी पसंद के कुछ नए गीतों के साथ तबतक के लिये मुझे आज्ञा दीजिये नमस्कार।
मीरा — श्रोताओं आपसे विदा लेने का मन तो नहीं करता लेकिन क्या करें समय का पालन तो करना ही पड़ता है, अगले सप्ताह के लिये मीरा का भी प्यार भरा नमस्कार।