पंकज:मित्रों आपकी पसंद कार्यक्रम में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं।
मीरा:श्रोताओं को मीरा का भी प्यार भरा नमस्कार।
पंकज:मित्रों आपके इस चहेते कार्यक्रम में हम आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के कुछ चुने हुए गीत और साथ ही हम आपका परिचय करवाएंगे दुनियाभर में घटी कुछ विचित्र किंतु सत्य खबरों से, जैसा की आप सभी जानते हैं कि इलाहाबाद में इन दिनों महाकुम्भ का पर्व ज़ोरों पर मनाया जा रहा है और इस बार मकरसंक्रांति यानी 14 जनवरी के दिन करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।
सांग–1ये मेरा दिल तो पागल है
सांग–2बोले रे पपीहरा
सांग–3बदमाश ये कंपनी
सांग–4देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए
सांग–5एक अकेला इस शहर में
सांग–6अपने जीवन की उलझन को कैसे मैं सुलझाऊं
पंकज: तो मित्रों इसी के साथ आज का कार्यक्रम यहीं समाप्त करने की आज्ञा दीजिये हम अगले सप्ताह आज ही के दिन आज ही के समय एक बार फिर आपके सामने उपस्थित होंगे आपकी ही पसंद के गीतों के साथ ... तबतक के लिये नमस्कार।
मीरा:श्रोता दोस्तों को मीरा का भी नमस्कार।