Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2012-10-12 अमिताभ बच्चन स्पेशल
2012-10-15 09:33:05

अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो आज का कार्यक्रम हम समर्पित कर रहे हैं, हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन को। जो कि 11 अक्टूबर को 70 साल के हो गए हैं।

लिलीः श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।

अनिलः दोस्तो बॉलीवुड के शहंशाह, महानायक, डॉन यानी अमिताभ बच्चन सत्तर साल के हो गए हैं, लेकिन अब भी उनमें काम करने का जज्बा और जोश किसी युवा अभिनेता से कम नहीं है। फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले अमिताभ आज भी हिंदी फिल्मों और छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने में लगे हैं, उन्हें सदी का महानायक यूं ही नहीं कहा गया है, निर्देशक आर बाल्की, बिग बी को अपने समय का इकलौता कलाकार मानते हैं। उनका कहना है कि अमिताभ जैसा ना तो कोई है और ना ही आने वाले सौ सालों तक कोई हो सकता है।

सांग...1 ..डॉन फिल्म का सांग, किशोर कुमार के स्वर में, यह फिल्म 1978 में आई एक्शन फिल्म थी। सांग के बोल हैं, अरे दीवानो मुझे पहचानो

सांग...2... फिल्म अमर अकबर एंथनी का ये सांग, बोल हैं, अनहोनी को होनी कर दे होनी को अनहोनी

सांग....3... शोले फिल्म का ही सांग, बोल हैं ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

सांग....4... त्रिशूल फिल्म का सांग, बोल हैं मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है

सांग....5... मुकद्दर का सिकंदर फिल्म का सांग, बोल हैं, सलामे इश्क मेरी जान, ज़रा

सांग....6..  मिस्टर नटवर लाल फिल्म का सांग, बोल हैं मेरे पास आओ मेरे दोस्तो, एक किस्सा...

सांग....7... फिल्म का नाम है, लावारिस, बोल हैं, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है

दोस्तो, अमिताभ बच्चन के नायक से महानायक बनने का सफर तो आप सभी लोगों ने जाना, उनके बारे में जितना कहा जाय, उतना कम है, हम यही कामना करते हैं अमित जी जिएं हज़ारों साल। आपको हमारा विशेष कार्यक्रम कैसा लगा, अगर बिग बी की लाइफ के बारे में आपको कोई जानकारी हो तो हमसे शेयर कर सकते हैं। हमें आपके पत्रों व ईमेल का इंतजार रहेगा। इस उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी समय, इसी दिन आपसे फिर मुलाक़ात होगी। तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें...बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040