Web  hindi.cri.cn
चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल की भारत यात्रा(पहला भाग)
2012-03-15 14:36:55

यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार। श्रोता दोस्तो, आप सब जानते हैं कि भारतीय युवा व खेल मंत्रालय के निमंत्रण पर 500 सदस्य वाले चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल ने भारत की नौ दिवसीय यात्रा की।

प्रतिनिधिमंडल में चीन के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा कार्यकर्ता, उद्यमी, डॉक्टर, शिक्षक, विद्वान, कलाकार, मीडियाकर्मी और कालेज के छात्र शामिल हैं। चीन व भारत के इतिहास में यह सबसे बड़े पैमाने वाली सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधि है। इस यात्रा को चीन व भारत ने व्यापक महत्व दिया और इस ओर व्यापक लोगों का ध्यान भी केंद्रित हुआ है। भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने भी इस युवा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस युवा प्रतिनिधि मंडल की एक सदस्य बनी। नयी दिल्ली में हमने संवाददाता हूमीन की सहायता से एक छोटा-सा श्रोता सम्मेलन आयोजित करके नयी दिल्ली में स्थित हमारे कुछ श्रोताओं से मुलाकात की, और उनसे बातचीत की।

इस भारत यात्रा में मैं ने नयी दिल्ली के अलावा औरंगाबाद व मुंबई की यात्रा भी की। यात्रा के दौरान मैंने भिन्न-भिन्न भारतीय लोगों से इन्टरव्यू लिया। अब लीजिये सुनिये नयी दिल्ली में मेरे और पर्यटन एजेंसी के तीन कर्मचारियों के बीच हुई बातचीत। दिल्ली की यात्रा के दौरान उन्होंने अच्छी तरह से प्रतिनिधि मंडल की सेवा की, और यात्रा का बहुत अच्छा प्रबंध किया। यहां हम उन्हें धन्यवाद भी देना चाहते हैं।

नयी दिल्ली के बाद हम औरंगाबाद पहुंचे। वहां की स्थानीय सरकार ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत सत्कार समारोह में मुझे औरंगाबाद के प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बातचीत करने का मौका मिला। अब लीजिये सुनिये उन्होंने क्या कहा।

इस के बाद हमने औरंगाबाद स्थित एक यूनिवर्सिटी का दौरा किया। वहां विद्यार्थियों ने हमारा स्वागत करने के लिये एक मधुर गीत भी गाया।

यूनिवर्सिटी में आदान-प्रदान के दौरान मैंने वहां के उप कुलपति से बातचीत की।

श्रोता दोस्तो, समय के अभाव के कारण आज मेरी भारत यात्रा का विवरण यहां लेगा एक अल्पविराम, और अगले हफ्ते हम इसे जारी रखेंगे। अब चंद्रिमा को आज्ञा दें, नमस्कार।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040