अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।
लिलीः श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।
अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके-साथ आप सुनेंगे 6 सांग।
चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़। मुकद्दर का सिकंदर फिल्म से, बोल है, ओ साथी रे।
अनिलः भले ही लोग लोग पहली बार में किसी की सुंदरता देखकर इम्प्रैस हो जाते हों, लेकिन जब रिश्ते को गहराई से जोड़ने की बात आती है। अक्सर जेब पर नज़र जाती है। मेरे कहने का मतलब है कि भले ही लोग दोस्ती करने के लिए चेहरे को प्राथमिकता देते हों, लेकिन जैसे ही बात शादी की आती है अच्छी नौकरी व पैसे को अहमियत दी जाती है।
इसी से जुड़ी एक रिसर्च के अनुसार, महिलाएं अपने लिए पार्टनर चुनते वक्त सबसे पहले उसकी नौकरी देखती हैं। यानी अगर आपकी नौकरी अच्छी है और अच्छा कमाते हैं तो आप महिलाओं की पहली पसंद बन सकते हैं।
हां हम भी इसी से जुड़ा हुआ गीत पेश कर रहे हैं. क्यों.पैसा पैसा करती है, फिल्म का नाम है दे दनादन ...