अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।
लिलीः श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।
अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके-साथ आप सुनेंगे 6 सांग।
चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़। दिल से फिल्म का गीत, बोल हैं ऐ अजनबी.....
अनिलः जाने माने धावक मिल्खा सिंह की चाहत है कि उनकी जिन्दगी पर जल्द आने जा रही फिल्म भाग मिल्खा भाग ऐसी होनी चाहिए जो युवाओं को उत्साहित करे।
रोम में 1960 में ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय धावक 76 वर्षीय मिल्खा ने कहा कि फिल्म ऐसी होनी चाहिए जो उनके जैसे सैकड़ों मिल्खा पैदा करे जो देश का नाम रोशन कर सकें। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह के रूप में भूमिका निभाई है।
मिल्खा ने कहा मैं चाहता हूं कि राकेश और फरहान मेरी जिन्दगी पर इस ढंग से फिल्म बनाएं कि यह बहुत से लोगों को प्रेरित कर सके, फिल्म देखने के बाद लोग अगला मिल्खा सिंह बनने की कोशिश करें। यह दुखद है कि 60 साल हो गए और मेरे स्तर का कोई धावक नहीं हुआ है। मेरी जिन्दगी में काफी संघर्ष रहा है और बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते। मुझे उम्मीद है कि फिल्म इस चीज को दिखाएगी। धावक ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए फरहान और राकेश के साथ अपने जीवन के प्रत्येक पहलू को विस्तार से साझा किया है।
चलिए इस बारे में आगे चर्चा करेंगे, अब वक्त हो गया है प्रोग्राम के अगले सांग का, प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग हमने लिया है बॉबी फिल्म से, बोल हैं, हम तुम एक कमरे में बंद हों, इसे सुनने के ख्वाहिशमंद हैं कर्मपुरा दिल्ली से अनिल मदान, कविता मदान, गौरव, मानसी, जनक, भावना सुमित आदि श्रोता।