Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2012-02-11
2012-02-13 08:46:48

अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

लिलीः श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।

अनिलः आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके-साथ आप सुनेंगे 6 सांग।

तो अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़.....तेरे मस्त-मस्त दो नैन....दबंग फिल्म का।

.....सांग....1........

अनिलः सुना है कि अब अमिताभ बच्चन अब पुराने वाले अमित जी नहीं रहे। आजकल उनके नखरे सातवें आसमान पर रहते हैं। तभी तो निखिल आडवाणी को उन्हें मनाने में काफी टाइम लग गया। ना सिर्फ टाइम लगा, बल्कि उन्हें अपने एक अहम अलायंस से हाथ भी धोना पड़ा।

जी हां, बिग बी निखिल और सुधीर मिश्रा की फिल्म 'मेहरुन्निसा' में काम करने के लिए तभी राजी हुए, जब यह तय हो गया कि यूटीवी इसे प्रड्यूस नहीं करेगी। सूत्रों की मानें, तो बच्चन फैमिली तभी से यूटीवी के प्रॉजेक्ट्स से दूरी बना रही है, जब से मधुर भंडारकर की फिल्म 'हिरोइन' में ऐश्वर्या की जगह करीना को लिया गया।

लिलीः चलिए इस बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं अगला सांग।

जिसे हमने लिया है, टूटे खिलौने फिल्म से, गीत के बोल हैं माना हो तुम बेहद हसीन...

इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं इस्लामाबाद कॉलोनी, गुलबर्ग पाकिस्तान से फ़िरोज़ ख़ान, वहीं मेन बाज़ार मनीमाजरा से राजीव कुमार गोगना, सोमनाथ, अनिल, रिषी गोगना, दीपक कुमार, कपिल, कीर्ति, पारुल, मोनिका व इंद्रा आदि श्रोता।

सांग....2

अनिलः हां तो इस सांग से पहले हम बात कर रहे थे बिग बी के नखरों की। हां यह सच भी है, इससे पहले कभी भी बिग बी या उनके बेटे अभिषेक ने प्रॉडक्शन हाउस के बेस पर प्रॉजेक्ट के लिए मना नहीं किया। जाहिर है, अमिताभ को जानने वाले लोग उनके इस कदम से हैरान हैं। वाकई हम भी सरप्राइज़्ड हैं।

लिलीः वैसे हम लंबे समय से सैफ व करीना की शादी को लेकर सस्पेंस में हैं। पिछले दिनों ख़बर थी कि वे जल्द ही हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने वाले हैं। लेकिन अब फिर न्यूज़ है कि उनकी शादी का कोई प्रोग्राम तय नहीं हुआ है।

कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सैफीना फिल्म 'एजेंट विनोद' की रिलीज के बाद शादी कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार सैफ और करीना ने अपनी शादी अगले साल वैलेंटाइन डे तक खिसका दी है।

अनिलः प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग हम पेश कर रहे हैं, फिल्म दिल तो पागल है फिल्म से, गीत के बोल हैं दिल तो पागल है दिल दिवाना है, इस गीत को सुनना चाहते हैं छत्तीसगढ़ खोपली से भूपेंद्र कुमार पटेल, देवेंद्र कुमार, पवन कुमार, पप्पू पटेल, राजेश देशमुख, सुरेंद्र पटेल व अन्य श्रोता।

चायना रेडियो से आप सुन रहे हैं आपकी पसंद और मैं हूं अनिल।

सांग....3

लिलीः जब से प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में एंट्री की है तब से ही उनके फिल्मों के हीरोज के साथ लिंक-अप होने की खबरें आती रहीं हैं। लेकिन लगता है कि इस बार प्रियंका का नाम शाहरूख खान के साथ जोडे जाने पर उन्हें काफी दुख पहुंचा है।

अनिलः उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी लेकिन जब उन्हें लगा कि मामला अब हाथ से निकलता जा रहा है तब उन्होंने अपना मौन तोड़ने का फैसला किया। प्रियंका का नाम सबसे पहले फिल्म अंदाज में एक्टर अक्षय कुमार के साथ जोड़ा गया। उसके बाद ऋतिक की तरह दिखने वाले हरमन बावेजा के साथ उनके अफेयर की खबरें कई दिनों तक छाई रहीं। वहीं शाहिद व रणबीर कपूर से उनके अफेयर के चर्चे हुए।

हालांकि इन सबके साथ नाम जोड़े जाने से प्रियंका चिढ़ गईं थीं लेकिन उन्होंने चुप्पी साधे रखी। लेकिन अब जबकि किंग खान के साथ अफेयर व उनका घर तोड़ने की खबरों पर उन्होंने सच्चाई सबके सामने लाने की ठानी है। चलिए देखते हैं आखिर क्या सामने आता है।

दोस्तो अब कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हम सुनते हैं अगला सांग, वीर ज़ारा फिल्म से, गीत के बोल हैं जानम मिट गई दूरियां, इसे आवाज दी उदित नारायण ने, इस गीत को पसंद किया है, राजगढ़ मध्य प्रदेश से मदन सिंह कुशवाह, गौरी कुशवाह, आकाश, प्रकाश व संजू आदि ने।

सांग..... 4

अनिलः वैसे वक्त-वक्त की बात होती है, अगर आपके सितारे बुलंद हों तो हर चीज़ अच्छी होती जाती हैं, बुरा दौर आता है तो ज़िंदगी बोझिल सी लगने लगती है। अब फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला को ही ले लीजिए, आजकल वह बुरे दौर से गुजर रहीं हैं।

बॉलीवुड में उनकी प्रोफेशनल लाइफ तो लगभग खत्म ही हो चुकी है, साथ ही उनका वैवाहिक जीवन भी लगातार मुश्किलों में है। इसलिए उन्होंने अब आध्यात्मिकता की ओर रुख किया है।

पिछले दिनों वे चेन्नई से 80 में एक आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पहुंची। यहां उन्होंने तकरीबन 28 दिनों का कोर्स किया।

लिलीः इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले वे उत्तर प्रदेश में वाराणसी के नजदीक मिर्जापुर में एक मंदिर भी गईं।

बालीवुड की गॉशिप व हलचल यहीं तक, अब पेश है अगला सांग, जिसे हमने लिया है नया दौर फिल्म से, सांग के बोल हैं उड़े जब-जब जुल्फें तेरी कंवारियों के दिल मचले। इस गीत को सुनना चाहते हैं कटिहार से हरेंद्र प्रसाद साहा, मनोरंजन प्रसाद, गोपाल, कुलदीप कुमार, प्रभा देवी, कुंती व शांति रानी आदि।

सांग..... 5

अनिलः दोस्तो अब आज के प्रोग्राम का अंतिम फरमाईशी पत्र जो मेरे हाथ में है, उसे कुछ नए श्रोताओं ने भेजा है, वे हैं बल्लीमारान दिल्ली से नवाब अहमद भारती, शहाना भारती, रीहान, लुबना और सुमैरा, वहीं अवंतिका दिल्ली से ही अशरफ़ अली, रूही, दानिश, रमीज, ज़ारा, जोहेब और मंगोल पुरी से अब्दुल रहमान, निगहन परवीन, अब्दुल आहद, वहीद व सना परवीन आदि, आप सभी ने जो गीत सुनना चाहा है, धुन्ध फिल्म से, उलझन सुलझे ना रास्ता सूझे ना। लेकिन हमारे पास यह गीत नहीं है, इसलिए हम दूसरा गीत पेश कर रहे हैं, उम्मीद है कि आपको ज़रूर पसंद आएगा। फिल्म जानवर से, बोल हैं ओ जाने वाले.....

सांग....6

अनिलः दोस्तो हमें आपके फरमाइशी पत्रों का इंतजार रहेगा, आपको ये प्रोग्राम कैसा लगता है, हमें जरूर लिखिएगा, आपके लिए पत्र या हमारी वेबसाइट दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं, उम्मीद है कि आप अगले पोग्राम के अपनी पसंद के सांग जल्द ही हमें भेजेंगे, तो अब देर किस बात की है, उठाईए पैन या फिर सीधे जाइए सीआरआई की वेबसाईट पर, और लिख भेजिए अपनी पसंद के सांग। लेकिन इस उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी समय, इसी दिन आपसे फिर मुलाक़ात होगी। तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें...बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040