Saturday   Jul 26th   2025  
Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2012-02-04
2012-02-06 08:30:37

अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

लिली श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।

अनिलः आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके-साथ आप सुनेंगे 6 सांग।

वैसे तो बॉलीवुड में समय-समय पर झगड़े की खबरें आती रहती हैं, कभी सलमान व विवेक ओबराय हो या फिर शाहरुख या फराह खान या प्रियंका व गौरी।

लास्ट वीक भी कुछ ऐसा ही हुआ। मौका था संजय दत्त द्वारा अग्निपथ फिल्म की सफलता पर दी गई पार्टी, इस दौरान फराह खान के पति शिरीष कुंदर व शाहरुख के बाद कहासुनी हो गई, आरोप है कि शाहरुख ने कुंदर से हाथापाई की। फाइट के बारे में आगे बात करेंगे, अब सुनते हैं प्रोग्राम का पहला सांग।

यूं ही चला-चल, स्वदेस फिल्म का गीत।

सांग...1..

लिलीः बताया जाता है कि अब शिरीष व शाहरुख के बीच सुलह हो गई है।

शिरीष ने कहा कि अब कोई झगड़ा नहीं है। कुछ गलतफहमी थी। अब हम फिर से दोस्त हैं।

वैसे बॉलीवुड के झगड़ों का भी क्या कहना, आज पंगा कल दोस्ती। चलिए देखते हैं दोस्ती कब तक बरकरार रहती है।

अनिलः अब बात करते हैं कनाडा, चीन और कोरिया जैसे देशों की तरह भारत में भी स्थानीय एनिमेशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कुछ आरक्षण की व्यवस्था करने की बात चल रही है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय को दी गई इस उच्चस्तरीय सिफारिश के मुताबिक, भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री को दुनिया के पटल पर मजबूत स्थिति में लाने के लिए जरूरी है कि भारत में दिखने वाले मनोरंजन चैनलों पर एक खास समय सिर्फ भारत में और भारतीयों द्वारा बनाए गए एनिमेशन कार्यक्रमों को मिलना चाहिए। हम भी यही उम्मीद करते हैं।

लिलीः अभी सुनते हैं अगला सांग, मेरे हाथ में जो पत्र है, इसे भेजा है ज़िला दुर्ग छत्तीसगढ़ से दिनेश कुमार साहू, खुलाशा देवी, रोहिणी डागेश्वरी, देवव्रत साहू, राघवेंद्र साहू, विधि दीपिका व कविता साहू आदि ने, उन्होंने फिल्म दुनियादारी का गीत पेश करने की फरमाईश की है, लेकिन ये गीत हमारे पास उपलब्ध नहीं है, इसके बदले हम पेश कर रहे हैं लव आजकल फिल्म का सांग, बोल हैं दूरियां.।

....सांग....2....

अनिलः वैसे आज के दौर में तमाम लोग आर्थिक रूप से संपन्न होने या बेहतर नौकरी हासिल करने के बाद शादी के बंधन में बंध रहे हैं, फिर वह चाहे लड़कियां हों या लड़के। हां सिलेब्रिटीज़ की बात भी कुछ ऐसी ही है, इसमें फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ी भी शामिल हैं। बॉलीवुड में ही देख लीजिए, सलमान 45 से ऊपर के हैं, फिर भी कुंवारे, और अक्षय खन्ना भी 36 साल के हो चुके हैं, अक्षय से जब शादी के बारे में पूछा गया तो बोले अभी शादी करने के लिए तो मैं बहुत छोटा हूं...मैं केवल 36 साल का ही तो हूं...मुझे लगता है अभी शादी के लिए मुझे दस साल और लगेंगे|

अक्षय ने कहा मुझे अपनी आज़ादी प्यारी है और फ़िलहाल मैं किसी रिलेशनशिप में पड़ने के लिए तैयार नहीं हूं। वैसे देखते हैं इस साल किन-किन सितारों के सिर पर सेहरा बंधता है, अब सुनते हैं नेक्स्ट सांग, जिसे हमने लिया है ऐनी सांग फिल्म से।

लिलीः अरे ऐनी सांग फिल्म कौन सी है मुझे तो नहीं पता।

अनिलः (हंसना)..तुम्हें नहीं पता लिली, आजकल हमारे कई श्रोता हमें पत्र भेजते हैं उनमें श्रोताओं का नाम तो होता है, लेकिन सांग की जगह वे लिखते हैं ऐनी सांग सुनवा दीजिएगा। मैं सभी श्रोताओं से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज़ आप अपने पत्रों में गीतों का नाम लिखा करें। इससे हमें सांग पेश करने में आसानी रहेगी। ऐसे कुछ श्रोता हैं, मऊनाथ भंजन यूपी से मज़हर अली अंसारी, रजिया बेगम, राशिदा खातून, अबुबकर, सादिक, साजिद, सारिक व सारिम आदि। उनके ऐनी सांग के बदले हम पेश कर रहे हैं आंधी फिल्म का गीत, बोल हैं तेरे बिना ज़िंदगी से कोई.....

......सांग....3...

अनिलः ये हम सभी जानते हैं कि भारत में हर साल 1000 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं । फिल्में रिलीज करने के मामले में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री दुनिया में सबसे बड़ी है। दूसरे नंबर पर हॉलीवुड है।

देश में 12000 थियेटर और 900 मल्टीप्लैक्स हैं । दिल्ली का पीवीआर भारत का पहला मल्टीप्लैक्स था जो 1997 में बना था।

वहीं अगले दो साल में 500 मल्टीप्लैक्स और खुलने की संभावना है। मल्टीप्लैक्स और डिजिटल टेक्नोलॉजी की वजह से पिछले पांच सालों में फिल्मों को चाहने वाले लोगों ने एक बार फिर से सिनेमा हॉल की तरफ रुख किया है।

लिलीः इस बारे में आगे चर्चा करेंगें पहले पेश है प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग। जिसे हमने लिया है दिल से फिल्म से, गीत के बोल हैं जिया जले....इसे सुनना चाहा है भागलपुर से मो. खालिद अंसारी, ताहिर अंसारी, क़ादिर, मुन्ना ख़ान, शब्बीर, एम. के नाज, जफर अंसारी, शौकत व अतहर अंसारी आदि श्रोताओं ने।

......सांग.....4....

अनिलः फिल्मों की बात हो रही है, तो मैं बता दूं कि वर्षों तक फिल्में रील पर रिकार्ड कर सिनेमा हॉल तक पहुंचाई जाती थीं। लेकिन सिनेमा के डिजिटल हो जाने से फिल्म की रील की जगह सीडी और हार्ड ड्राइव ने ले ली है। देश में अब तक एक स्क्रीन वाले लगभग 5600 सिनेमाघरों को डिजिटलाइज किया जा चुका है।

लिलीः वैसे आर्थिक मंदी के दौर में हर कोई परेशान है, अब बॉलीवुड के सितारों को ही ले लीजिए। उनकी कमाई में भी कमी आई है। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की टैक्स अदायगी की रकम अब पहले की तरह नहीं रही। शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक की ओर से सालाना जमा किए जाने वाले एडवांस टैक्स में गिरावट देखने को मिली है। ऐसा इन स्टारों द्वारा विभिन्न उत्पादों के लिये जा रहे विज्ञापनों की संख्या में कमी और आंशिक रूप से उनकी फिल्मों के जरिए होने वाली कमाई गिरने से हुआ है।

हां तो कमाई की बात यहीं तक, अब पेश है प्रोग्राम का अगला गीत ...डर फिल्म से...गीत के बोल हैं जादू तेरी नज़र.....इसे सुनने के ख्वाहिशमंद हैं, गया बिहार से जमील ख़ान, रजिया खानम, शहाना परवीन, कहकशां जबीं, बाबू टिंकू, जे के खान, शबीना खातून, ज़रीना ख़ातून, सैफुल्लाह ख़ान, परवेज़ ख़ान आदि श्रोता।

.....सांग...5......

अनिलः भारत में इन दिनों कुश्ती पर आधारित एक शो चल रहा है। मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह इस शो के गुडविल एम्बेसडर हैं तो वहीं इसमें दुनिया भर के 20 फे़मस रेसलर भाग ले रहे हैं।

इस शो को और भी मजेदार बनाने के लिए चैनल ने जापानी सूमो रेसलर यामामोटोयामा को शामिल करने की योजना बनाई है। यामामोटोयामा इससे पहले भी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 5 के गेस्ट बन चुके हैं और हर भारतीय दर्शक इनसे वाकिफ है।

इस शो में स्कॉट स्टेनर, मैट मॉर्गन, अमेरिकन एडोनिस, एबिस, वीरा और कई अन्य टॉप के रेसलर भी हिस्सा ले रहे हैं। देखना है दर्शकों को इनकी फाइट कितनी पसंद आती है।

लिलीः चलिए इसी के साथ आज के प्रोग्राम का अंतिम सांग, जिसे हम पेश कर रहे हैं देवदास फ़िल्म से, बोल हैं बेरी पिया....

.....सांग....6...

अनिलः दोस्तो हमें आपके फरमाइशी पत्रों का इंतजार रहेगा, आपको ये प्रोग्राम कैसा लगता है, हमें जरूर लिखिएगा, आपके लिए पत्र या हमारी वेबसाइट दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं, उम्मीद है कि आप अगले पोग्राम के अपनी पसंद के सांग जल्द ही हमें भेजेंगे, तो अब देर किस बात की है, उठाईए पैन या फिर सीधे जाइए सीआरआई की वेबसाईट पर। इसी के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है, आपसे फिर मुलाकात होगी, नेक्स्ट वीक इसी टाइम इसी डे, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें...बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040