Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2012-01-21
2012-01-30 11:16:07

अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

लिली :श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।

अनिलः आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके-साथ आप सुनेंगे 6 सांग।

चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़.....मैं अगर कहूं....ओम शांति ओम

सांग.....1....

अनिलः सुपरहिट गीत कोलावेरी डी हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। अब इस गाने का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराने की तैयारी है। इसका मतलब यह है कि इस गाने के नाम पर बाकी कंपनियां अपना प्रोडक्ट लॉन्च नहीं कर पाएंगी। हालांकि, इस गाने को रिकॉर्ड करने वाली कंपनी सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट को इसके लिए पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस पहुंचने में थोड़ी देर हो गई। गुजरात के एक आइसक्रीम ब्रांड ने पहले ही 'कोलाबेरी' नाम से अपने प्रोडक्ट की रेंज पेश कर दी है। चलिए कोलाबेरी के बारे में हम आगे बात करेंगे पहले सुनते हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग। ज्वैलथीप फिल्म का गीत आसमां के नीचे हम आज अपने पीछे, प्यार का जहां। इसे सुनने की फरमाईश की है...पंजाबी मोहल्ला हनुमानगढ़ राजस्थान से नरेंद्र मोहन गुप्ता व केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल आदि श्रोताओं ने।

वे लिखते हैं कि उन्हें आपकी पसंद प्रोग्राम बहुत अच्छा लगता है,

सांग..2..आसमां के नीचे हम आज अपने पीछे....

लिली :हां तो दोस्तो हम बात कर रहे थे कोलाबेरी डी की। बताया जाता है कि अहमदाबाद की कंपनी ने हैवमोर आइसक्रीम ने कोला, स्ट्रॉबेरी और किशमिश सॉस को मिलाकर कोलाबेरी फ्लेवर तैयार किया है। ज्यादातर गाने और रचनात्मक काम कॉपीराइट सुरक्षा के तहत आते हैं और इसके तहत बाकी कंपनियों द्वारा नाम के इस्तेमाल पर पाबंदी होती है। हालांकि, कानूनी जानकारों की राय में भारत में ऐसा पहली बार हुआ है,जब किसी गाने के ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दायर किया गया हो।

अनिलः दोस्तो कोलाबेरी के बाद सुनते हैं आंधी फिल्म का गीत, किशोर कुमार व लता के स्वर में, गीत के बोल हैं तुम आ गए हो नूर आ गया। इस गीत को पसंद किया है इंटरनेशनल रेडियो लिस्नर्स फ्रेंडशिप एंड फ्रेटरनिटी क्लब कुरूक्षेत्र हरियाणा से मितुल कंसल ने। साथ ही उन्होंने आपकी पसंद प्रोग्राम की तारीफ की है, वे कहते हैं कि 7 जनवरी को अनिल व ललिता द्वारा पेश कार्यक्रम सुना, जो बेहद प्रभावशाली ढंग से पेश किया गया, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। प्रोग्राम सुनने व अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए मितुल जी आपका धन्यवाद।

सांग....3.....

अनिलः वैसे तो बॉडी बनाने के लिए तमाम बॉलिवुड स्टार्स जिम का रुख करते या फिर कुछ कुछ अपने घर के जिम में ही हाथ आजमाते हैं लेकिन सुना है कि रितिक रोशन को बॉडी बिल्डिंग के लिए किसी जिम की जरूरत नहीं है। आजकल जुहू बीच उनका फेवरिट जिम बन गया है। रितिक यहां सुबह 6 बजे पहुंच जाते हैं और घंटों बॉडी बिल्डिंग करते हैं।

हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि रितिक इस तरह अपना जिम का खर्च बचा रहे हैं , तो यह आपकी गलतफहमी है। दरअसल , सुबह बीच पर उनके साथ दो विदेशी ट्रेनर भी होते हैं। ये कोई छोट - मोटे ट्रेनर नहीं है। ये जाने - माने फिटनेस ट्रेनर कपल क्रिस जेथिन और उनकी वाइफ मराइका जॉनसन हैं। इसके लिए रितिक को उन्हें मोटी फीस भी अदा करनी पड़ रही है। जानकारों की अगर मानें , तो रितिक इस ट्रेनर जोड़ी को 20 लाख रुपये महीना की मोटी फीस दे रहे हैं।

लिली :दोस्तो आप भी बीच पर एक्सरसाईज करने की सोचिए, भले ही आपके पास कोई ट्रेनर न हो मगर सुबह-सुबह कसरत करने का फायदा तो मिलेगा। चलिए इस उम्मीद के साथ अब सुनते हैं प्रोग्राम का अगला गीत...जिसे हमने लिया है कृष फिल्म से...गीत के बोल हैं प्यार की इक कहानी......इसे सुनने के ख्वाहिशमंद हैं मऊनाथ भंजन, यूपी से राजेश कुमार वर्मा, राजीव वर्मा, रितेश सोनी, दूधनाथ भारती, पारूल, पल्लवी, शैलजा व शौम्या सोनी वहीं हकीक़तपुरा मऊ से मुन्ना स्वर्णकार, सोनू, आर्यन, लिटिल, पीहू स्वर्णकार आदि।

सांग....4......

....

लिली :नया साल आ चुका है, मेरे कहने का मतलब है कि साल 2012 दस्तक दे चुका है, हर कोई न्यू ईयर में कुछ नया करना चाहता है। 2012 में बॉलिवुड में काफी स्टार्स सिंगल से मैरिड होने की तैयारी कर रहे हैं। इन शादियों में सबसे ज्यादा इंतजार है सैफ और करीना की शादी का, जिसके लिए तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी हैं।

करीना कपूर के लिए एक स्पेशल नेकलेस राजकोट में तैयार हो रहा है। वैसे तो बॉलिवुड की इस छम्मक छल्लो को आपने काफी महंगे गहने पहने कई बार फिल्मों में देखा होगा लेकिन गुजरात में बनने वाला यह स्पेशल हार 400 ग्राम वजन का होगा।

इस भारी भरकम हार की कीमत 60 लाख बतायी जा रही है। इस नेकलेस को बनाने में लगभग 2 महीने का समय लगेगा।

बॉलीवुड की गॉशिप यहीं तक, अब सुनते हैं अगला सांग। इसे हम पेश कर रहे हैं हम आपके हैं कौन फिल्म से, बोल हैं माईरी माई मुंडेरे पे तेरे बोल रहा है.....इसे सुनने की फरमाईश की है मालवा रेडियो श्रोता संघ रतलाम मध्य प्रदेश से लक्ष्मण माल, अमर, देवेंद्र, राजेंद्र, भारत हितैष, धीरज व योगेश आदि ने।

....सांग..5....माईरी माई मुंडेरे पे ....

अनिलः दोस्तो देखते ही देखते प्रोग्राम समापन की ओर बढ़ रहा है, इसी क्रम में सुनते हैं आज का आखिरी सांग.......रूक जा वो दिल दीवाने, फिल्म का नाम है दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे।

इसे सुनना चाहते हैं ग्वालियर मध्य प्रदेश से ज्ञान सिंह कुशवाह, वहीं छत्तीसगढ़ दुर्ग से सुरीत रमेश साहू, तारा विद्या, जितेंद्र किशन, सुनीता, हिरेंद्र व चंद्रहास संजीव आदि श्रोता।....

सांग....6....

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। नेक्स्ट वीक इसी टायम इसी डे, तब तक के लिए। हमें इज़ाजत दें...बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040