चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी बहनों व भाइयों को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार।
विकासः विकास का भी नमस्कार।
चंद्रिमाः विकास जी, नये साल व चीन के परंपरागत त्योहार वसंत त्योहार के सुअवसर पर बहुत श्रोताओं ने हमें पत्र, ई-मेल या फ़ोन द्वारा ढ़ेर-सारी बधाई व शुभकामनाएं दीं। यह देखकर हमें बहुत खुशी हुई।
विकासः जी हां। अब हम उन के पत्रों में कुछ चुनकर पढ़ेंगे। बांगलादेश के ग्लोबल रेडियो फैन क्लब के अध्यक्ष मो. सलाहुदीन डोलार ने हमें भेजे ई-मेल में यह लिखा है कि नया साल आप के द्वार पर है। सभी दुख को भूलिये और नये सपनों का इन्तजार कीजिये। मुझे आशा है कि वर्ष 2012 में विश्व में कोई युद्ध नहीं होगा, और हमेशा शांति रहेगी। हमें भी यह आशा है कि नये साल में हिन्दी सेवा श्रोताओं के लिये ज्यादा से ज्यादा ज्ञानवर्धक व मनोरंजक कार्यक्रम बना सकेगी। और आप तथा आप के परिवार भी स्वस्थ व खुश होंगे।
चंद्रिमाः रामपुराफुल, पंजाब के बलबिर सिंह ने अपने पत्र में यह लिखा है कि वर्ष 2012 की 23 जनवरी को चीन का वसंत त्योहार आएगा। और मैं सी.आर.आई. के सभी कर्मचारियों को ड्रेगन वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं।
विकासः केसिंगा, ओड़ीसा के सुरेश अग्रवाल ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि सर्वप्रथम २३ जनवरी से शुरू होने वाले नए "ड्रेगन वर्ष" और वसन्तोत्सव की सीआरआई परिवार तथा तमाम चीनी भाई-बहिनों को हार्दिक बधाई.नव-वर्ष सभी के लिए खुशियों भरा एवं प्रगति के अधिक अवसर लिए हो, यही ईश्वर से कामना है।
चंद्रिमाः मेरे पास और एक पत्र है, जो नवगांव बांग्लादेश के एक श्रोता ने भेजा गया। वे हैं सेतु रेडियो फैन क्लब के अध्यक्ष सुलतान महमूद सरकेर। उन्होंने लिखा है कि मुझे आशा है कि हर नये साल पर आप पिछले साल से और अच्छे व खुश होंगे। अल्लाह आप को गर्म करने के लिये सूर्य की किरण देगा, आप को आकर्षक बनाने के लिये चंद्र की किरण देगा, और आप की रक्षा करने के लिये एक फ़रिश्ता भी भेजेगा। हालांकि मैं आप के पास नहीं हूं, पर याद कीजिये, मेरी प्रार्थना हमेशा आप की रक्षा करेगी। सी.आर.आई. हिन्दी सेवा के सभी सदस्यों को वर्ष 2012 की मुबारकबाद देते हैं।
विकासः पश्चिम बंगाल के Belda DX Int. Club के अध्यक्ष मणिशंकर छत्री ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि नये साल के सुअवसर पर मैं हिन्दी सेवा के सभी उदघोषक व उदघोषिका को धन्यवाद देता हूं। पूरे वर्ष 2011 में वे श्रोताओं के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम बनाने में व्यस्त थे। उन के प्रयास से मेरा जीवन और सार्थक हो गया। आप लोगों के योगदान के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। आशा है कि वर्ष 2012 में सी.आर.आई. का कार्य और उज्ज्वल होगा। और आप लोगों की सभी इच्छाएं अमल में आ सकेंगी।
चंद्रिमाः एक श्रोता आदमीन ने मोबाइल द्वारा हमें भेजे एस.एम.एस में यह लिखा है कि सुनहरी धूप के बरसात के बाद, थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद, उसी तरह हो मुबारक आपको 2012, 2011 के बाद। नया साल मुबारक हो।
विकासः नयी दिल्ली में स्थित हमारे मोनिटर राम कुमार नीरज ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि एक बार एक पुरातन साल जाने को है और नया साल आने को है.दुनिया के बदलते इतिहास और नववर्ष के स्वागत में कुछ पंक्तियाँ समर्पित है.
नए वर्ष का हुआ आगमन
उल्लासित हम करें स्वागतम
है मेरी ये मनोकामना
जग में हो अब शांति स्थापना
बढ़े परस्पर भाई चारा
ऐसा हो नव वर्ष हमारा
आज यहाँ हर व्यक्ति सुखी हो
रोटी कपड़ा सिर पर छत हो
जन-जन तक हर सुविधा पहुँचे
गाँव शहर का भेद न पनपे
हरी भरी धरती उपवन हो
जीवन की हर राह सरल हो
रहे न अब दुश्मन का खतरा
बहे न कोई खून का कतरा
कभी न कोई प्रिय जन बिछड़े
गोद और सिंदूर न उजड़े
जग में न हो नरसंहार
फूले फले प्यार ही प्यार
आतंकवाद की जड़ें उखाड़ें
बम बंदूकों को अब फेंकें
देश धर्म के लिए न झगड़ें
सांप्रदायिक दंगे न भड़कें
नफ़रत से अब नाता तोड़ें
दिल से दिल का रिश्ता जोड़ें
दुख के बादल अब छट जाएँ
सुख का उजियारा छा जाए
बहे प्रेम की अविरल धारा
जिसमें रम जाएँ जग सारा
अमन शांति हो मार्ग हमारा
मानवता हो धर्म हमारा
ऐसा हो नव वर्ष हमारा...
एक बार फिर आप सब को नववर्ष की असीम शुभकामनाएं।
चंद्रिमाः साथ ही हमारे दूसरे मोनिटर, छत्तीसगढ़ के ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब के अध्यक्ष चुन्नीलाल कैवर्त ने भी हमें नये साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि आपको,आपके परिजनों एवं प्रियजनों को नव वर्ष 2012 की बहुत-बहुत बधाई! इस शुभ अवसर पर मैं आप सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य,समृद्धि,सफलता और सुखी जीवन की कामना करता हूँ!
विकासः नयी दिल्ली स्थित हमारी श्रोता श्रीमती प्रभा प्रसाद ने भी हमें नये साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा है कि CRI हिंदी विभाग के सभी साथियों को नए वर्ष की शुभकामनायें. वर्ष २०१२ आप सबके लिए सुख, शांति , आनंद तथा नवीनतम उप्लाभ्दियों से परिपूर्ण रहे और अपना हिंदी विभाग दिन पर दिन तरक्की करते हुए श्रोताओं से समर्थन, सहयोग एवम प्रशस्ति प्राप्त करता रहे।
चंद्रिमाः उन के अलावा और बहुत श्रोताओं ने हमें नये साल की शुभकामनाएं दीं। जैसे नेटीज़न रविन्द्र कुमार शुक्ला, चांदी स्टुडियो, मोहम्मद आमरी, मध्य प्रदेश के अजय व विजय चौरसिया, आसाम के जिवराज बासुमातारे व पृथ्वीराज पुरकायस्थ, पश्चिम बंगाल के प्रदीप बसाक, बंगलादेश के फ़्रेन्डज़ रेडियो कल्ब के सचिव मो. तसलीमुदीन, रेडियो लिस्नर्स कल्ब के रतन कुमार पौल, तथा कोलकता के खोकान नस्कर।
विकासः लाहौर, पाकिस्तान के युथ स्टार लिस्नर्स कल्ब के मजहर हाशमी, वर्ल्ड डिस्किंग फोरम के अध्यक्ष जहूर अहमद सोलंगी, नेपाल के नेशनल काउंसिल ऑफ सी आर आई लिसनर्स क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार भट्टाराय, तमिलनाडु के पी कनानसेकर, बिहार के अवध नंदन, दास श्रोता क्लब के रजनिश कुमार आदी लोगों ने भी अपने पत्र में हमें नये साल की बधाई दी है।
चंद्रिमाः श्रोताओं के पत्र पढ़कर हम बहुत प्रभावित हैं। यहां हम उक्त सभी श्रोताओं को सच्चे दिल से धन्यवाद देते हैं। अब हम धन्यवाद देने के लिये एक मधुर चीनी गीत प्रसारित करेंगे। यह गीत नये साल पर चीनी लोग हमेशा गाते हैं, जो बहुत मधुर है। आशा है इस गीत द्वारा आप लोगों को हमारी नये साल की शुभकामनाएं भी पहुंच सकेंगी।
विकासः चंद्रिमा जी, नये साल पर हमारे श्रोताओं को और खुशी देने के लिये आज हम सी.आर.आई. की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित करें, ठीक है न?
चंद्रिमाः अच्छी राय है। बहुत श्रोता इसे सुनने के लिए उत्सुक हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने पत्र में शिकायत भी दी कि क्यों इतनी देर से विजेताओं के नाम नहीं घोषित किये गये?
विकासः श्रोता दोस्तो, इंतजार की घड़ी अब खत्म होती है। विजेताओं के लिये देने वाले उपहार देर से हमारे पास पहुंचे, इसलिये हमने पुरस्कार नहीं भेजने के कारण विजेताओं के नाम भी नहीं घोषित किये।
चंद्रिमाः पर वसंत त्योहार आने से पहले आखिर सभी उपहार हमारे ऑफ़िस में आ गये हैं। तो आज के कार्यक्रम के बाद हम जल्द ही सभी उपहार विजेताओं के पते के अनुसार भारत में भेजेंगे। और शायद कुछ दिनों के बाद आप लोगों को यह मिल सकेगा।
विकासः अच्छा, अब हम विजेताओं के नाम घोषित करेंगे। इस बार कुल 15 श्रोताओं को प्रथम पुरस्कार मिला। वे क्रमशः हैं:कालाहांडी उड़िसा से सुरेश कुमार अग्रवाल, मुजफ्फरपुर बिहार से हरीभूषण सहाय, लक्ष्मी नगर दिल्ली से अमीर अहमद, ढ़ोली सकरा बिहार से जशिम अहमद, मुज्जफ्फरगढ़ पाकिस्तान से यासिर इशफाक कुरैशी हाशमी, करेल बिहार से मोहम्मद आसिफ खान, सोनारपुर कोलकाता से खोकान नसकर, मुबारकपुर आजमगढ़ से अन्निसुर रहमान आजमी, तुरूनेलवेली से जयशक्तिवेल, बाघपत उत्तरप्रदेश से सुरिनदर कुमार गर्ग, गौतमी नगर आंध्रप्रदेश से राम कृष्ण प्रसाद, नलबारी असम से मोनी दत्ता, बरपेटा असम से नयन, नाडिया पश्चिम बंगाल से अनिता बसाक, और बरेली उत्तर प्रदेश से अवनीश कुमार गंगवार।
चंद्रिमाः अब बारी है दूसरा पुरस्कार के विजेताओं के नाम की। इस बार कुल 30 श्रोताओं को दूसरा पुरस्कार मिला। वे हैं:बरनाला पंजाब से ज्ञानी कुमार चौधरी, हरियाणा से रचिता कंसल, कोलकाता पश्चिम बंगाल से तरूण मंडल, नयी दिल्ली से दीपा चक्रवर्ती, भागलपुर बिहार से अब्दुल कादिर अंसारी, जामपुर पाकिस्तान से उमे अफनान, बिलासपुर छत्तिसगढ़ से गणेश तिवारी, महाराष्ट्र से आदर्श जवाले, नवगांव बांग्लादेश के अबू सइद, रामपुराफुल पंजाब से इकतार सिंह, बिलासपुर छत्तिसगढ़ से चुन्नीलाल कैवर्त, दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से चंदन मजूमदार, मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल से मृत्युंजय डे, मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल से अलाउद्दीन विश्वास, मिदनापुर पश्चिम बंगाल से जगबंधु प्रधान, फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश के महन्द्र कुमार कठेरिया, मुबारकपुर आजमगढ़ से मो कलीम, मउ उत्तर प्रदेश से राहुल कुमार, भागलपुर बिहार से आरती कुमारी, गोपालगंज बिहार से रामा जी राय, पुपरी सीतामढी़ से धर्मेंद्र झा, शेखपुरा बिहार से कृष्ण मुरारी सिंह किसान, बालूघाट पश्चिम बंगाल से रीता चक्रवर्ती, विराटनगर नेपाल से उमेश रेगमी, रूस से लोगिनोव निकोलय, मुबारकपुर से दिलशाद हुसैन, सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश से मुराद अली कुरैशी, लखनऊ से रविंद्र कुमार शुक्ला, फरीदपुर उत्तर प्रदेश से शकील बिन रियास अहमद, और औरैया उत्तर प्रदेश से जितेंद्र कुमार वर्मा।
विकासः अंत में मैं घोषित करूंगा तीसरा पुरस्कार के विजेताओं के नाम। उन की संख्या कुल 40 है। वे हैं:कटनी मध्यप्रदेश से रविकांत नामदेव, राजकोट गुजरात से माधव शर्मा, गोवा से राधा गणेशन, कोडरमा झारखंड से कुमार अमरित, मोरक्को से अमीन नाजमी, बालागंज बांग्लादेश से शेखावत होसेन मन्नान, अंधेरी मुंबई से पंकज माहेश्वरी, काठमांडू नेपाल से पासांग लामा, हुबली कर्नाटक से सलिमा बेगम, हैदराबाद से वासमी चितुरी, बिलासपुर छत्तिसगढ़ से दीपक कुमार, कटक उड़िसा से गणेश कुंडु, काठमांडू नेपाल से चेतनाथ आचार्य, भोपाल से रामगोपाल विश्वकर्मा, मउ नाथ भंजन से नसिर अहमद, औरैया उत्तर प्रदेश से मजहर उल्ला खान, मुजफ्फरपुर बिहार से संजीव कुमार, भागलपुर बिहार से चंदन कुमार, ढ़ोली सकरा बिहार से सोमा भट्टाचार्य, कोआथ बिहार से मोशारिब खान, वाराणसी उत्तर प्रदेश से शालिनी सिंह, मउ नाथ भंजन से रमेश कुमार वर्मा, मउ नाथ भंजन से ही मोबाश्शिर, मउ उत्तर प्रदेश से अजमल अंसारी, आजमगढ़ से अफरोज अख्तर, आजमगढ़ से वसीमा फातिमा, औरैया उत्तर प्रदेश से असलम खान, मउ नाथ भंजन से अमजद हुसैन, वाराणसी से देवेंद्र कुमार, कोआथ बिहार से सुमन कुमार, भागलपुर बिहार से रघुनाथ सिन्हा, मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल से शिवेन्दु पॉल, कोआथ बिहार से मोहम्मद अली बदार, मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल से सहाबुद्दीन शेख, असम से जोन दत्त, पूर्वी चंपारण से अर्जुन कुमार अकेला, झांग पाकिस्तान से हफिज नइम अहमद, राजशाही बांग्लादेश से ए के एम नुरूजमान, रायपुर छत्तिसगढ़ से झावेन्द्र कुमार ध्रुव और राजशाही बांग्लादेश से मो फिदा हुसैन।
चंद्रिमाः अब सभी विजेताओं के नाम घोषित किये गये हैं। हम उन्हें बधाई देते हैं। बहनो व भाइयो, अगर उन लोगों में आप का नाम शामिल नहीं है। तो निराश न हो। क्योंकि वर्ष 2012 आया है, और वह सभी लोगों के लिये नयी आशा भी लाएगा। विश्वास कीजिये, वर्ष 2012 में आप को सी.आर.आई. से ज़रूर कुछ न कुछ मिलेगा।
विकासः जी हां, आपने बिल्कुल ठीक कहा, चंद्रिमा जी। अब हम सभी श्रोताओं, चाहे पुरस्कार मिला है या नहीं, के लिये नये साल के बारे में एक मधुर गीत पेश करेंगे। आशा है चीन के ड्रैगन वर्ष में आप सभी खुश रहेंगे।
चंद्रिमाः अच्छा, दोस्तो, इस मधुर गीत के साथ आज का आप का पत्र मिला कार्यक्रम भी समाप्त होता है। अगले हफ्ते हम ठीक इसी समय यहां फिर मिलेंगे।
विकासः अब चंद्रिमा और विकास को आज्ञा दीजिये। नमस्ते।