Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2012-01-14
2012-01-16 16:04:39

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार। हां तो दोस्तो, मैं आपसे इस प्रोग्राम में आखिरी बार मिल रही हूं।

अनिलः ललिता जी ऐसा क्यों?

ललिताः अगले हफ्ते से हमारी सहयोगी लिली आपके साथ प्रोग्राम पेश करेंगी।

अनिलः तो इसका मतलब है कि अगले सप्ताह से लिली मेरे साथ इस प्रोग्राम में होंगी और हमारे श्रोता लिली की आवाज सुन पाएंगे।

ललिताः जी।

अनिलः चलिए अब आज का प्रोग्राम शुरू करते हैं। आज हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू करवाएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके साथ-साथ आप सुनेंगे 6 सांग। चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़।

अनिलः वैसे लोग हेल्थ की बात करते हैं और फू़ड हैबिट्स को कंट्रोल करने पर भी ज़ोर भी देते हैं, लेकिन जैसे ही मुंह के सामने मनपसंद खाना आ जाय, तो बस हम जीभ पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। इस बचपने में कभी-कभार तो ओवरईटिंग चल जाती है, लेकिन अगर ये आदत बन जाए, तो फिर फूड एडिक्शन कहलाता है। हां तो ललिता जी आप क्या सोचती हैं इस बारे में, मैंने देखा है कि आप खाने की बहुत शौकीन हैं।

ललिताः जी हां मुझे हॉट पॉट व पेइचिंग डक बहुत अच्छी लगती है, हां इसके साथ इंडियन फूड भी। खाने की लजीज चीज देखकर मन भी ललचा जाता है। यही वजह है कि कभी-कभार किसी पार्टी में ओवर ईटिंग हो जाती है। लेकिन सोचने वाली बात तब है जब ये ओवरईटिंग रोज की आदत बन जाए तो मुश्किल हो जाती है। मैं आजकल खुद पर नियंत्रण कर रही हूं। आप लोग क्या सोचते हैं इस बारे में हमें जरूर लिखिएगा। वैसे मैं अब आगे खाने के बारे में बात नहीं करूंगी वरना फिर से भूख लग जाएगी। हां तो अब सुनते हैं कार्यक्रम का अगला गीत, जिसे हम पेश कर रहे हैं, थ्री ईडियट्स फिल्म से, बोल हैं जाने न देंगे। इसे सुनने की फरमाईश की है औरेया यूपी से देशपाल सिंह सेंगर, रचना सेंगर, पवन सेंगर, भीम सिंह, सितम सेंगर व सुधीर आदि श्रोताओं ने।

अनिलः चलिए अब बात करते हैं बॉलीवुड की। सुना है कि फिल्म बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में कदम रखने वाले रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल ने भी अच्छी कमाई की है। वह इन दिनों अनुराग कश्यप की लुटेरा में काम कर रहे है, पर वे खुद को फिल्मी पर्दे का अगला बड़ा सितारा नहीं मानते। रणवीर ने बताया, बैंड बाजा बारात की सफलता के बाद मुझे अगला सितारा माना गया था। मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता। यदि कोई अभिनेता खुद को बहुत बड़ा समझने लगे तो उसका अंत निश्चित है। अपनी फिल्म में एक हरियाणवी लड़के बिट्टू की भूमिका निभाने वाले रणवीर को सिर्फ ऐसे ही किरदारों के लिए उपयुक्त माना जाने लगा था पर अपनी अगली फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल में एक आधुनिक लड़के का किरदार निभाकर उन्होंने सबको जबाव दे दिया।

ललिताः दोस्तो हमारी चर्चा आगे भी जारी रहेगी, पहले सुनते हैं ये सांग, जिसे हमने लिया है बॉडी गार्ड फिल्म से, बोल हैं तेरी मेरी। इस गीत को सुनना चाहते हैं मऊनाथ भंजन यूपी से सलमान अहमद अंसारी, अदनान अहमद अंसारी, इमरान अहमद अंसारी, अरमान अहमद व फरमान अहमद आदि श्रोता।

ललिताः आजकल करिश्मा कपूर फिर से चर्चा में हैं। सुना है कि वे विक्रम भट्ट की फिल्म ' डेंजरस इश्क ' से बॉलिवुड में कम बैक कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म में कोई भी इंटीमेट सीन करने से साफ इनकार कर दिया है। लोलो ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में साफ कर दिया है कि वह फिल्म में कोई भी इंटीमेट सीन नहीं करेंगी। गौरतलब है कि विक्रम ने जब करिश्मा को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया था, तो वह इंटीमेट सींस को लेकर थोड़ा परेशान जरूर थीं। लेकिन साथ ही वह फिल्म में पांच तरह के डिफरेंट रोल्स को लेकर भी उत्साहित थीं। वैसे फिल्म में वे खुद को किस तरह एडजस्ट करती हैं, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। पर अभी हम सुनते हैं कार्यक्रम का अगला सांग, फिल्म दबंग से, बोल हैं तेरे मस्त-मस्त दो नैन। इसे सुनना चाहते हैं गया बिहार से मो. जावेद ख़ान, जमाल ख़ान, रज़िया खानम, शाहिना परवीन, कहकशां ज़बीन, बाबू टिंकू व जे के ख़ान, शबीना खातून, मोकिमन खातून, ज़रीना खातून, सैफउल्लाह खान, परवेज़ ख़ान आदि श्रोता।

अनिलः वैसे आपको सैफ व करीना के बारे में तो पता ही होगा, चर्चा है कि वे कुछ ही महीनों में शादी करने वाले हैं, लेकिन वहीं सैफ की पहली शादी से हुई बेटी ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रख दिया है। सैफ की बेटी सारा ने यह शुरुआत एक मैगजीन कवर पेज पर छा कर की है। सैफ अली खान की पहली शादी बॉलिवुड की ऐक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी। उनकी बेटी सारा अब इतनी बड़ी हो चुकी है कि वह ग्लैमर वर्ल्ड में प्रवेश कर रही हैं। इसकी शुरुआत करते हुए सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ एक मैगजीन कवर पर फोटोशूट करवाया है। हम तो यही कहेंगे सैफ व सारा विश यू ऑल द बेस्ट। अब अगला खत जो मेरे हाथ है, उसे भेजा है बांका बिहार से कुमोद नारायण सिंह, बाबू, गीतांजली, शिवो, मो. आशिक व कृष भूटानी आदि ने। उन्होंने जीवन-मृत्यु फिल्म का गीत सुनने की फरमाईश की है, बोल हैं झिलमिल सितारों का आंगन होगा।

ललिताः इसके साथ ही आज का प्रोग्राम समापन की ओर बढ़ रहा है। इसी क्रम में सुनते हैं आज का आखिरी सांग, रेस फिल्म से, गीत के बोल हैं टच मी, टच मी। इसे सुनने के ख्वाहिशमंद हैं भागलपुर बिहार से खालिद अंसारी, ताहिर अंसारी, नुरुलहोद व एम के आदि श्रोता।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। नेक्स्ट वीक इसी टायम इसी डे, तब तक के लिए हमें इज़ाजत दें, बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040