यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, आज हम आप लोगों के लिये एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। आप जानते हैं कि इस साल चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की 70वीं वर्षगांठ है। इस उपलक्ष्य में सी.आर.आई. ने एक ज्ञान-प्रतियोगिता का आयोजन किया। सौभाग्यशाली बात यह है कि हमारे एक भारतीय श्रोता को इस प्रतियोगिता का विशेष पुरस्कार पाकर चीन की यात्रा करने का मौका मिला। उन का नाम है अखिल पाराशर। वे नयी दिल्ली में रहते हैं, और काम करते हैं। सी.आर.आई. के कार्यक्रम सुनना और हमारी हिन्दी वेबसाइट पढ़ना उन के साधारण जीवन का एक भाग है। वे समय समय पर ई-मेल द्वारा हमें राय व अनुभव बताते हैं। इस चीन यात्रा में उन्होंने पेइचिंग स्थित चीनी वृहत जन सभा भवन में आयोजित सी.आर.आई. की 70वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह में भाग लेने के अलावा, दक्षिण चीन के क्वांगशी ज्वांग जाति स्वायत्त प्रदेश का दौरा भी किया। तो आज के कार्यक्रम में वे अपनी चीन यात्रा के बारे में अपने अनुभव आप लोगों के साथ बांटेंगे। अब लीजिये सुनिये।