यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। बहनो और भाइयो, आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुनने का हार्दिक स्वागत है। मैं हूं आप की दोस्त, चंद्रिमा। श्रोताओ, सी.आर.आई. की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिये आजकल रंगारंग गतिविधियां धूमधाम से आयोजित हो रही हैं। हमारे श्रोता भी सी.आर.आई. से संबंधित बहुत सी बातें करना चाहते हैं। इसलिये हमारे सक्रिय श्रोता अमीर अहमद ने उन से इन्टरव्यू लिया। और हमने इस के आधार पर एक विशेष कार्यक्रम बनाया है। पिछले के दो कार्यक्रमों में हमने इस विशेष कार्यक्रम का पहला व दूसरा भाग प्रस्तुत किये, और आज हम इस का अंतिम भाग पेश करेंगे। ध्यानाकर्षक बात यह है कि आज के कार्यक्रम में शामिल दो गीत सी.आर.आई. की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में दो विदेशी गायक द्वारा गाये गये हैं। वे हैं अफ़्रीका से आई लड़की मरिया और रोमानिया से आये लड़का वेई ह्वा। आप लोग इन्टरव्यू सुनने के साथ साथ गीतों का मज़ा भी ले सकते हैं। अब लीजिये सुनिये इस विशेष कार्यक्रम का तीसरा भाग।
श्रोता दोस्तो, सी.आर.आई. की 70वीं वर्षगांठ से जुड़े हमारे विशेष कार्यक्रम आज समाप्त होते हैं। आशा है आप को पसंद आया होगा। यहां हम इस कार्यक्रम में मौजूद सभी श्रोताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं। आप लोगों ने अपने मूल्यवान् समय का उपयोग करके हमारे लिये इन्टरव्यू दिया है। हम बहुत आभारी हैं। और हमें विश्वास है कि अब रेडियो के पास बैठे हुए बहुत श्रोता भी उन की तरह हमारा समर्थन देने की कोशिश कर रहे हैं। हम आप सभी को धन्यवाद देते हैं। अच्छा दोस्तो, अब बिदा लेने का समय आया है, अगले हफ्ते हम ठीक इसी समय यहां फिर मिलेंगे। अब चंद्रिमा को आज्ञा दें, नमस्कार।