अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। दोस्तो इस साल के आखिरी दिन हम आपके लिए लेकर आए हैं आपकी पसंद प्रोग्राम। हम आप सभी श्रोताओं को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि नए साल 2012 आप सभी के लिए खुशियां लेकर आए। और उम्मीद करते हैं कि हमारा आपकी पसंद प्रोग्राम भी श्रोताओं के बीच और लोकप्रिय होगा। ललिता जी नया साल कल से शुरू होने वाला है। आप कुछ कहना चाहेंगी श्रोताओं के लिए?
ललिताः सभी श्रोताओं को नए साल की शुभकामनाएं।
अनिलः श्रोताओं को अनिल की ओर से भी नए साल की ढेड़ सारी शुभकामनाएं। दोस्तो इसी के साथ आज के प्रोग्राम का आगाज़ करते हैं।
अनिलः दोस्तो तमिल गीत वाय दिस कोलावेरी डी अब भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस बीच कई लोग इस गीत की कॉपी करने में लगे हैं, मगर लोकप्रियता के साथ ही विवाद भी खड़ा हो गया है, क्योंकि गीतकार अनु मलिक का दावा है कि वे बहुत पहले ही इस धुन पर गीत बना चुके हैं। वैसे अनु मलिक पर अक्सर ही धुन चुराने के आरोप लगते रहे हैं। अब कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन आपको बता दें कि कोलावेरी गीत को साउथ के गायक व सुपर स्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने गाया है और संगीत दिया है अनिरुद्ध ने। फिल्म का नाम है थ्री, वैसे अनु मलिक का कहना है कि कुछ साल पहले बनी फिल्म मुंबई से आया मेरा दोस्त के मशहूर गीत गांव मुझे प्यारा लगे, शहरों का किनारा लगे में वे पहले ही ऐसा संगीत दे चुके हैं।
ललिताः चलिए इस बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं कोलावेरी डी सांग। आपको याद होगा हम इस सांग को कुछ समय पहले भी पेश कर चुके हैं।
अनिलः इस गीत को सुनना चाहते हैं अकोला महाराष्ट्र से संतोषराव बाकडे, ज्योति ताई, पवन कुमार और परभणी से ही इस गीत को पसंद किया है चंदु कुलकर्णी, हेमलता, तेजस, राजस, सी आर कुलकर्णी आदि ने। वहीं अखिल भारतीय रेडियो श्रोता संघ के पंडित मेवालाल व उनके दोस्तों ने भी इस गीत को पसंद किया है।
ललिताः हालांकि अनु मलिक स्पष्ट रूप से अपनी नाराजगी जाहिर नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह तो अनिरुद्ध की तारीफ करते हुए यहां तक कह गए कि उसने बहुत अच्छा गीत बनाया है। नए लड़के हैं, उन्हें प्रोत्साहन मिलना ही चाहिए।
अनिलः जब उनसे घुमा-फिराकर पूछने की कोशिश की गई कि आपको बिना बताए कैसे उन्होंने आपकी धुन को कॉपी कर लिया तो उनका कहना था कि देखिए, गीतों के नोट्स और धुन तो मिलते हैं, पर मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया या अनजाने में। उनके गीत के नोट्स मेरे गीत के नोट्स से मिल गए हैं। मैं तो उन्हें कहूंगा, विश यू ऑल दि बेस्ट।
ललिताः बॉलीवुड के किंग खान अकसर कोई नया शगूफा बनाते रहते हैं। खबर है कि अपनी अगली फिल्म में हीरोइन की भूमिका के लिए वे लेडी गागा को लेना चाहते हैं। गागा ने इसके जवाब में कहा मैं लीड हीरोइन बनने के ख्वाब नहीं देखती हूं लेकिन छोटी व अच्छी भूमिका निभाने से मुझे परहेज नहीं। चलिए इस बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग चांदनी चौक टू चायना फिल्म से, बोल हैं तेरे नैना, तेरे नैना। इसे सुनना चाहते हैं बरेली यूपी से पन्नी लाल सागर, बेनी सिंह मासूम, धर्मवीर मनमौजी, ममता, आशीष कुमार, सागर, रूबी भारती, अमर सिंह, एकता भारती, दिव्या भारती, ओमवती व रामकली आदि।
अनिलः चायना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं आपकी पसंद प्रोग्राम और मैं हूं अनिल। बताया जाता है कि शाहरुख ने उन्हें हिंदी भाषा व इसके उच्चारण भी सिखाए हैं। दोनों कलाकारों के बीच पुनर्जन्म को लेकर भी काफी चर्चा हुई है। गागा ने कहा कि मैं पुनर्जन्म में विश्वास रखती हूं। मेरा मानना है कि हम कई बार जन्म लेते हैं। मुझे लगता है कि मैं पिछले जन्म में अपने पिता की बहन रही होंगी। दरअसल उनका देहांत महज 19 वर्ष की आयु में हो गया था। मेरा मानना है कि मेरे अंदर उन्हीं की आत्मा है और मैं इसे उनका पुनर्जन्म मानती हूं। मैं तो यही कहूंगा कि लोगों का अपना-अपना विश्वास है। देखते हैं आने वाले समय में गागा और शाहरुख के बीच किसी फिल्म को लेकर बात पक्की हो पाती है या नहीं। लीजिए पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग, साजन फिल्म से, गीत के बोल हैं, जीयें तो जीयें कैसे। इस गीत को सुनना चाहते हैं आदर्श नगर भटिंडा से अशोक ग्रोवर, परवीन ग्रोवर, नीती ग्रोवर, पवनीत ग्रोवर व विक्रमजीत आदि श्रोता।
अनिलः दोस्तो, जब से सनी लियोन का नाम बिग बॉस में एंट्री के लिए आया, तभी से इंडिया में उनके फैन्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। बिग बॉस में प्रवेश के बाद शो की टीआरपी में भी इजाफा हो रहा है। वहीं पॉर्न स्टार सनी के लिए खुशी की खबर यह है कि गूगल ने उन्हें पिछले एक महीने में इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सिलेब्रिटी अनाउंस किया है। इस तरह उन्होंने कटरीना, ऐश्वर्या और करीना जैसी बॉलिवुड की टॉप हीरोइनों को काफी पीछे छोड़ दिया है।
ललिताः गूगल द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोन पिछले 30 दिनों में इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बन गई हैं। जाहिर है, इस तरह वे पहले इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कटरीना कैफ, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा जैसी हीरोइनों से आगे निकल गई हैं। सनी लियोन के बारे में आगे भी चर्चा जारी रहेगी, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग, जिसे हमने लिया है ज़हर फिल्म से, गीत के बोल हैं अगर तुम मिल जाओ ज़माना छोड़ देंगे हम। इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं जी़ स्टार रेडियो श्रोता संघ शिरपूर जैन से गिरीश देशमुख, माधुरी जोशी, साकेत, सविता व विपिन विलास आदि।
अनिलः इस सांग से पहले हम सनी लियोन के बारे में बात कर रहे थे, तो मैं बता दूं कि सनी को सबसे ज्यादा उनके चाहने वालों ने एनसीआर और वह भी गाजियाबाद में सर्च किया है। उसके बाद भुवनेश्वर, अमृतसर, लुधियाना और सूरत जैसे शहरों का नंबर आता है। वहीं अगर स्टेटस की बात करें, तो सनी को सबसे ज्यादा उड़ीसा में सर्च किया गया है। उसके बाद हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब और दिल्ली का नंबर आता है। दोस्तो, आज की बातें यहीं तक, अब सुनते हैं प्रोग्राम का अंतिम सांग।
अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, नेक्स्ट वीक यानी नए साल में। हम उम्मीद करते हैं कि आप के लिए नया साल ढेड़ों शुभकामनाएं लेकर आए। तब तक के लिए हमें इज़ाजत दें, बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।