अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।
ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।
अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू करवाएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके साथ आप सुनेंगे 6 सांग। चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़।
अनिलः बॉलिवुड के मिस्टर इंडिया यानी अनिल कपूर की हॉलिवुड एन्ट्री भारतीय दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। उनकी हाल में रिलीज फिल्म ' मिशन इम्पॉसिबल 4: गोस्ट प्रोटॉकॉल ' में अनिल कपूर के रोल की सोशल साइट्स पर खूब आलोचना हो रही है। टॉम क्रूज की फिल्म में अनिल कपूर का रोल बहुत छोटा सा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जो रोल अनिल ने किया है, वह कोई एक्स्ट्रा भी कर सकता था। ट्विटर पर इस फिल्म में अनिल कपूर के रोल के बारे में लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट डाले हैं। एक ट्वीट कहता है कि इस फिल्म में अनिल का रोल वैसा ही है, जैसा वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत में श्रीशांत का था। एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि इस फिल्म में अनिल कपूर को ढूंढना ही मिशन इम्पॉसिबल था। चलिए इस बारे में आगे बात करेंगे पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला गीत, फिल्म का नाम है आदमी सड़क का, गीत के बोल हैं आज मेरे यार की शादी है। इसे सुनना चाहते हैं रोहतक हरियाणा से सीता राम कांगड़ा, बबीता कांगड़ा, निखिल, बबीता बोत, अंकित कांगड़ा, मोनी कांगड़ा, एस. आर. कांगड़ा, जबकि मुंबई सेंट्रल से नरेंद्र मोदी व महेंद्र मोदी आदि श्रोता।
अनिलः ये तो लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं, मगर अपने छोटे से रोल के बावजूद अनिल कपूर खुश हैं। स्लम डॉग मिलयनेयर की कामयाबी ने उनके लिए हालिवुड के दरवाजे खोले। कुछ समय पहले उन्होंने पॉपुलर अमेरिकी टीवी ड्रामा सीरीज 24 के अंतिम सीजन में काम भी किया। अब तो उन्होंने इसका इंडियन वर्जन लाने के लिए उसके राइट्स भी खरीद लिए हैं। इसके लिए 20 सेंचुरी फॉक्स के साथ 100 करोड़ की डील हुई है।
ललिताः वहीं भारतीय फिल्म ' डैम 999 ' के तीन गाने उन 39 चुने गए गानों में शामिल हैं, जो 84 वें ऑस्कर पुरस्कारों के ऑरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में होड़ में हैं। अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंसेज़ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिस्ट की घोषणा की है। डैम 999 के तीन गाने ' डक्कानागा डुगु ', ' डैम 999 थीम सॉन्ग ' और ' मुझे छोड़ के ' इस कैटिगरी में आखिरी नामांकनों की सूची में जगह बनाने के लिए दौड़ में हैं। हां तो दोस्तो डैम 999 के बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं नेक्स्ट सांग, जो इसी फिल्म का थीम सांग है। इस गीत को सुनना चाहते हैं गांधी चौक पंजाब से मीका विर्क, बलविंद्र विर्कस, हरदेव मीका व राजू मीका आदि श्रोता।
ललिताः डैम 999 एक पुराने बांध पर बनी फिल्म है। यह फिल्म तमिलनाडु के बैन लगाए जाने की वजह से भी चर्चा में रही। अंतरराष्ट्रीय फिल्में ' रियो ' और ' द मपेट्स ' फिल्मों के भी तीन-तीन गाने नामांकनों की दौड़ में हैं। अकैडमी की ओर से सदस्यों की वोटिंग के लिए पांच जनवरी 2012 को इन गानों के सीन दिखाए जाएंगे। इस गानों के प्रदर्शन के बाद अकैडमी के सदस्य वोटिंग के एक औसत पॉइंट सिस्टम से नामांकन निर्धारित करेंगे। 84 वें ऑस्कर पुरस्कारों के अंतिम नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी 2012 को सैम्युएल गोल्डविन थिएटर में की जाएगी। लीजिए इस के साथ हम पेश कर रहे हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग। इसे सुनना चाहते हैं गया, बिहार से जावेद ख़ान, जमील ख़ान, शाहिना प्रवीण, कहकशां जबीं, जे के खान, शबीना खातून, जरीना खातून, मोकिमन खातून आदि श्रोता। फिल्म का नाम है थैंक्यू, गीत के बोल हैं प्यार दो प्यार लो।
अनिलः चलिए अब फिल्मी दुनिया से हट कर बात करते हैं। आगरा की एक युवती ने इस पुरानी कहावत को सही साबित कर दिखाया है कि बूंद-बूंद से समंदर बनता है। दो साल पहले उन्होंने 500 गुल्लक आगरा की इतनी ही दुकानों पर रखे थे और सभी से सिर्फ एक रुपये प्रतिदिन इसमें डालने का अनुरोध किया था। एक-एक रुपये कर आज उनके पास करीब ढाई लाख रुपये एकत्र हो चुके हैं। उनका मकसद इन पैसों से एक ऐसे अस्पताल का निर्माण करना था, जहां गरीबों को उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके। उनका यह सपना हालांकि अब तक तो पूरा नहीं हो सका है, लेकिन वह अपने इस प्रयास से पहले से ही एक जिंदगी बचा चुकी हैं। यह कारनामा कर दिखाने वाली आईटी पेशेवर सपना अग्रवाल, जिनकी उम्र अभी महज 30 साल भी नहीं हुई है।
ललिताः दोस्तो हम उम्मीद करते हैं कि सपना का सपना पूरा हो और वे इसी तरह कमज़ोर लोगों की मदद करती रहें। लीजिए अब प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए सुनते हैं अगला सांग, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म से, बोल हैं चुरा के दिल मेरा। इस सांग को सुनने की फरमाईश की है ओल्ड लिस्नर्स क्लब गया से प्रकाश कुमार गुप्ता, प्रगति कुमार शानू, मालती देवी, सुमन संध्या शैली, महेंद्र मोदी, आर्यन, छोटू व शुभांसु आदि श्रोताओं ने।
अनिलः लीजिए प्रोग्राम के आखिर में सुनते हैं तीस मार खां फिल्म का गीत, बोल हैं वल्लाह रे वल्लाह। इसकी फरमाईश की है कांशीराम नगर यूपी से योगेन्द्र नायक, गीता नायक, रमन साहू, अंजलि वर्मा, पवन वर्मा, मुशीर खां, शहाना शबनम आदि ने।
अनिलः दोस्तो इसी के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। नेक्स्ट वीक इसी टायम इसी डे, तब तक के लिए हमें इज़ाजत दें, बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।