Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-12-03
2011-12-15 16:12:41

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको भारतीय फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी इन्फार्मेशन देंगे और पेइचिंग में भारतीय फिल्मकारों से बातचीत, इसके साथ ही पेश करेंगे 6 सांग। क्या आप को पता है कि आजकल पेइचिंग में भारतीय फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। इस संडे को पेइचिंग में तो फेस्टिवल समाप्त हो जाएगा, मगर इसके बाद शांगहाई, क्वांगचो और खुनमिंग में दर्शक भारतीय फिल्मों से रूबरू होंगे। 25 नवंबर को शुरू हुए फेस्टिवल में 40 फिल्में दिखाई जा रही हैं, जिसमें फिक्शन, डॉक्यूमेंट्री व बॉलीवुड की फ़िल्में शामिल हैं। फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ठुमरी गायक के जीवन पर बनी मणि कौल की डॉक्यूमेंट्री सिद्वेश्वरी के साथ हुई। इसके बाद कोमल गांधार, सुसाइड नोट समेत दूसरी फिल्में दिखाई गई। लेकिन अंत में बॉलीवुड फिल्म लव, सेक्स और धोखा के साथ-साथ अनुराग कश्यप की नो स्मोकिंग को दिखाया गया। भारत से आए फिल्म मेकरों ने चीनी फिल्म जगत से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के साथ चीन व भारत में सिनेमा के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की। इस बारे में बातचीत आगे। पहले करते हैं आज के प्रोग्राम का आगाज, लव सेक्स और धोखा फिल्म के सांग के साथ। बोल हैं तौबा-तौबा, कैलाश खेर के स्वर में।

अनिलः दोस्तो मुझे भी पेइचिंग के 798 के आइबेरिया आर्ट सेंटर जाने का मौका मिला। साथ ही फिल्म फेस्टिवल के आयोजक और भारत से आए फिल्म क्यूरेटर आशीष राजाध्यक्ष व फिल्म मेकर मोइनक विस्वास के साथ मैंने लंबी बातचीत की। लीजिए आप भी सुनिए, बातचीत के अंश।

ललिताः अगला सांग हमने लिया है दोस्ताना फिल्म से, बोल हैं ख़बर नहीं। इस गीत को सुनने की फरमाईश की है, ढोली सकरा बिहार से जसीम अहमद, मो. जंगी, श्वेत कमल, संजय दुबे, रऊफ कैफी, मो. हसीब, विनीता कुमारी व शोभा कुमारी आदि श्रोताओं ने।

अनिलः अगला सांग हम पेश कर रहे हैं दो रास्ते फिल्म से, गीत के बोल हैं बिंदिया चमकेगी। इसे सुनना चाहते हैं कलेर बिहार से मो. आसिफ ख़ान, निकहत प्रवीन, सदफ आरजू, साहिल अरमान, अजफर अकेला आदि श्रोता।

अनिलः प्रोग्राम का अगला सांग हमने लिया है शालीमार फिल्म से, बोल हैं हम बेवफा हरगिज न थे। इसे पसंद करने वाले हैं जुगसलाई टाटानगर से इंद्रपाल सिंह भाटिया, इंद्रजीत भाटिया, साबो भाटिया, सिमरन भाटिया, सोनक भाटिया, मनजीत, बंटी, जानी, लाडो, मोनी, रश्मि व पाले भाटिया आदि श्रोता। चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं आपकी पसंद, अनिल व ललिता के साथ।

अनिलः अगला सांग हम पेश कर रहे हैं फिल्म मेरा पहला-पहला प्यार से, बोल हैं मेरा पहला-पहला प्यार। इसे सुनने की फरमाईश की है पूर्वी चंपारण से राम बिलास प्रसाद, बंशी प्रसाद, नगीना प्रसाद, धनीलाल, राजा बाबू, अभय कुमार, अविनाश कुमार, बलीराम प्रसाद, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, शैलेश कुमार, राधा कुमारी, संगीता, सविता व सरिता आदि ने।

ललिताः दोस्तो लीजिए प्रोग्राम के आखिर में सुनिए तेरे नाम फिल्म का गीत, बोल हैं तुमसे मिलना। इसे सुनने के ख्वाहिशमंद हैं कांशीराम नगर यूपी से योगेंद्र नायक, रमन साहू, पवन वर्मा व मुशीर खां आदि श्रोता।

अनिलः दोस्तो इसी के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। नेक्स्ट वीक इसी टायम इसी डे, तब तक के लिए हमें इज़ाजत दें, बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040