Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-11-26
2011-12-01 19:54:41

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू करवाएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके साथ-साथ आप सुनेंगे 6 सांग। चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़, तमिल फिल्म के इस लोकप्रिय गीत के साथ, जो कि आजकल पूरे इंडिया में लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इसे गाया है फेमस एक्टर रजनीकांत के दामाद व जाने-माने अभिनेता धनुष ने। फिल्म का नाम है '3'। इसकी डायरेक्टर रजनीकांत की बेटी और धनुष की वाइफ ऐश्वर्या धनुष हैं। वहीं, फिल्म में धनुष के अपोजिट कमल हसन की बेटी श्रुति हसन हैं।

अनिलः हां तो दोस्तो है ना वाकई इंटरेस्टिंग सांग, चलिए अब इसी गाने के बारे में बात करते हैं, दक्षिण भारत के अभिनेता धनुष का यही सांग आजकल इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। रिलीज के एक हफ्ते के भीतर ही यूट्यूब पर इस गाने को पंद्रह लाख से अधिक हिट्स मिल चुके हैं, फेसबुक पर सात लाख लोगों ने इसे शेयर किया है। जानते हैं तमिल में 'कोलावेरी' का मतलब है - जानलेवा गुस्सा। वैसे यह सांग बॉलीवुड मूवी डेल्ही बेली के बहुचर्चित गाने जा चुड़ैल के जैसा है। एक गोरी लड़की के प्रेम में पिटा हुआ सांवला नायक शराब के झोंक में उसे लानत भेज रहा है और लड़खड़ाती आवाज में खुद को कोस रहा है कि इस बेकार-सी चीज पर ऐसा जानलेवा गुस्सा उसे आखिर क्यों आ रहा है। वैसे यह गाना धनुष ने अपनी फिल्म '3' के लिए गाया है। हालांकि इस गाने में तमिल और इंग्लिश के वर्ड्स हैं, लेकिन यह तमिल नहीं जानने वाले लोगों के बीच भी उतना ही पॉप्युलर हो रहा है। वाकई ये सच बात है, जब मैंने भी इस सांग को सुना तो मुझे भी इसका अंदाज़ पसंद आया। वैसे देखने व सुनने में यह बहुत ही सरल या आम सा लग रहा है, लेकिन एक बार सुनने के बाद फिर से सुनने का मन करता है।

ललिताः चलिए कोलावेरी डी के बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं ये सांग।

फालतू फिल्म से, गीत के बोल हैं चार बज गए। इसे सुनना चाहते हैं अनामदर्शी मसीह बुद्ध रेडियो लिसनर्स क्लब भिण्ड से अनामदर्शी, सिद्धार्थ कुमार व राजकुमारी।

अनिलः चायना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं आपकी पसंद प्रोग्राम और मैं हूं अनिल। हम बात कर रहे हैं कोलावेरी डी सांग की। बताया जाता है कि कैंपस से लेकर ऑफिस तक हर ओर लोग इसी के बारे में डिस्कशन कर रहे हैं। इस सॉन्ग की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब ने इसे अपने मोस्ट रेकमंडेड सेक्शन में जगह दी है। जानकारों की मानें, तो ' कोलावेरी डी ' की पॉप्युलैरिटी लेडी गागा को टक्कर दे रही है। हालत ऐसी है कि एफएम रेडियो के आरजे के पास इसके लिए जबर्दस्त रिक्वेस्ट आ रही है।

ललिताः अब आपको फिल्म फेस्टिवल के बारे में बताते हैं। क्या आपको पता है कि आजकल गोवा में फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान दस हज़ार यहूदियों समेत तीस हज़ार लोगों की जान बचाने वाले एक जर्मन राजदूत की कहानी 'द कांउसल ऑफ बॉर्डोक्स' भारत के 42वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बनी है। इस फेस्टिवल को 'बदलाव का फेस्टिवल' कहा जा रहा है। इस बार पूरे कार्यक्रम व इसकी रूपरेखा में कई अहम बदलाव किए गए हैं। इस दौरान 65 देशों की 100 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के फिल्म जगत से कई बड़े नाम भी शामिल हो रहे हैं। दोस्तो चर्चा आगे भी जारी रहेगी, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग। फिल्म का नाम है लीडर। इस सांग को सुनने की फरमाईश की है मंदार श्रोता संघ बांका बिहार से कुमोद नारायण सिंह, बाबू, गीतांजली, शिवो, मो. आशिक व कृश भूटानी आदि श्रोताओं ने।

अनिलः ऐक्टर और डायरेक्टर मुकेश खन्ना इन दिनों टीवी पर अपनी वापसी के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है उनके पिछले सीरियलों की तरह नया सीरियल भी मनोरंजन से भरपूर होगा। इसके कई एपिसोड शूट किए जा चुके हैं। लेकिन सीरियल से जुड़े लोग मानते हैं कि मुकेश और चैनल वालों के बीच कुछ मतभेदों के चलते उनके नए कार्यक्रम को ऑन-एयर होने में कुछ दिक्कतें हो रही हैं। अब मुकेश एक बार फिर से इस सीरियल के कुछ नए एपिसोड शूट करने में जुट गए हैं और देखना होगा कि कब तक उनका यह नया शो ऑन-एयर हो पाता है और दर्शकों को उनका नया अंदाज़ कितना पसंद आता है।

ललिताः चलिए इस बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं अगला सांग, हीर रांझा फिल्म से, गीत के बोल हैं मिलो न तुम तो हम घबराएं। इसे सुनना चाहते हैं कालपी यूपी. से मो. जाकिर मंसूरी, शरीफ मंसूरी, शविस्ता, पलक, अलमीरा, कल्लू, सोनू, मोनू, गोलू, राज, लकी व यश मंसूरी आदि श्रोता।

अनिलः सुना है कि आजकल राहुल महाजन और मोनिका बेदी अपनी विवादास्पद छवि के चलते किसी रियलिटी शो में दोबारा दिखाई देने से बच रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने रियलिटी शो 'सच का सामना' के अगले सीजन में आने से इंकार कर दिया है। जबकि दोनों इससे पहले बिग बॉस-2 में एक साथ दिखाई दे चुके हैं। सूत्रों की माने तो चैनल के निर्माता दोनों को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बताया जाता है कि राहुल शुरू में शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार थे और अपने जीवन के कुछ असहज सवालों का सामना करने को भी तैयार, लेकिन शो में पोलिग्राफिक टेस्ट से घबराकर उन्होंने अपने फैसले पर दोबारा विचार करना ही ठीक समझा। चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं अनिल व ललिता के साथ आपकी पसंद प्रोग्राम। प्रोग्राम का अगला सांग हमने लिया है, लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म से, बोल हैं पल-पल। इस सांग को पसंद करने वाले श्रोता हैं, सियोन रेडियो लिस्नर्स क्लब से रामबिलास प्रसाद, बंशी प्रसाद, नगीना प्रसाद, धनीलाल, राजा बाबू, अभय कुमार, रामबली प्रसाद, मुकेश कुमार व अन्य श्रोता।

ललिताः दोस्तो देखते ही देखते आज का प्रोग्राम समापन की ओर बढ़ रहा है। चलिए अब सुनते हैं आखिरी सांग, तेरा होने लगा हूं। इस गीत को सुनना चाहते हैं कोआथ बिहार से प्रमोद कुमार केशरी, सरोज, विकास, विनय व प्रशांत आदि श्रोता।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। नेक्स्ट वीक इसी टायम इसी डे, तब तक के लिए हमें इज़ाजत दें, बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040