Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-11-19
2011-11-19 18:05:52

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू करवाएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके साथ साथ आप सुनेंगे 6 सांग। चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़।

अनिलः चलिए आप इस वीक की सबसे चर्चित खबर बताते हैं। अब बिग बी यानी अमिताभ बच्चन दादा बन गए हैं। इस बुधवार को मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी को जन्म दिया। वैसे बच्चन परिवार व फिल्मी दुनिया के साथ-साथ फैन्स व मीडिया को इस पल का लंबे समय से इंतजार था। अमिताभ और अभिषेक को तमाम बड़ी हस्तियों की ओर बधाई मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। हो भी क्यों न, भला ऐश्वर्या व अभिषेक की पहली संतान जो है। पहले से घर में नए मेहमान के आने की तैयारियां शुरू हो चुकी थी। ऐश्वर्या के मां बनते ही सबसे पहले अभिषेक ने ट्विटर पर इसकी इंफोमेशन दी। वाकई क्या बात है इक्कीसवीं सदी में बच्चों के पैदा होने की ख़बर भी ट्विटर व फेसबुक आदि के ज़रिए दी जाने लगी है। अब आप भी सुनिए अभिषेक ने क्या लिखा, ' यह बेटी है। ' दादा बने अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया, ' मैं प्यारी सी बच्ची का दादा बन गया हूं। मैं दादा बनकर खुश हूं। ' आप सुन रहे हैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आपकी पसंद प्रोग्राम और मैं हूं अनिल।

ललिताः चलिए इस बारे में चर्चा आगे भी जारी रहेगी, पहले सुनते हैं ये गीत। पोग्राम का अगला गीत हमने लिया है फना फिल्म से, बोल हैं चांद सिफारिश जो करता हमारी देता जो तुमको बता। इस गीत को सुनना चाहते हैं ढोली सकरा बिहार से जसीम अहमद, श्वेत कमल, संजय दुबे, रऊफ कैफी, जुवैदा बेगम, शोभा कुमारी, विनीता कुमारी, मो. जंगी, लवली कुमारी आदि श्रोता।

ललिताः वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस मां बनी हो और मीडिया में चर्चा न हुई हो, लेकिन बच्चन परिवार के स्टेटस, खासकर बिग बी व फिर विश्व में सबसे सुंदर महिला होने का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या के मां बनने की बात ही अलग है। ऐश्वर्या की पीढ़ी की अभिनेत्रियों की बात करें तो करिश्मा कपूर व काजोल भी मां बन चुकी हैं, वहीं अब सेलिना जेटली के भी प्रेगनेंट होने की खबर है।

अनिलः चलिए अब बात बॉलीवुड से हटकर करते हैं। आपने मुंबई के डब्बेवालों के बारे में तो सुना ही होगा। उनके काम करने के तरीके और टायम मैनेजमेंट की बड़ी-बड़ी प्रोफेशनल कंपनियां कायल हैं। पिछले दिनों सुनने में आया था कि डब्बेवाले अपनी स्किल्स बढ़ाने के लिए इंगलिश सीख रहे हैं, इसके लिए बकायदा वे क्लास भी ज्वाइन कर रहे हैं। लेकिन शायद ही इस बारे मे लोग जानते हैं कि ये डब्बावाले ' लव मैसेंजर ' का भी काम करते हैं। डब्बावालों के पास लंच बॉक्स पहुंचाने के अलावा भी कई और तरह की रिक्वेस्ट आती रहती हैं। ऑफिस जाते वक्त मोबाइल घर पर ही रह गया हो या फिर कोई जरूरी फाइल छूट गई हो, डिब्बावाले चट से टिफिन के साथ इनकी भी डिलीवरी कर देते हैं। हां तो दोस्तो डब्बेवाले तो मुंबई की लाइफलाइन बन चुके हैं, वैसे इस बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं ये सांग।

अनिलः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं अनिल व ललिता के साथ आपकी पसंद प्रोग्राम।

ललिताः इस सांग से पहले हम बात कर रहे थे मुंबई के डब्बेवालों की। यही नहीं, ये डब्बावाले प्रेम संदेश पहुंचाने का भी काम बखूबी करते हैं। डब्बेवालों के मुताबिक कुछ लोग लंच बॉक्स के साथ उनके हाथों लव नोट्स, सेंटेड कार्ड आदि भी भिजवाते हैं। वे कहते हैं कि उन्हें अक्सर गृहिणियों से सेलफोन, पैसे, पर्स, ऑफिस की कुछ गोपनीय फाइलें जैसी चीजें पहुंचाने की रिक्वेस्ट मिलती हैं। वह कहते हैं कि टिफिन टाइम से पहुंचाना हमारा मुख्य काम है, लेकिन कभी-कभी लोगों की परेशानी को देखते हुए हमें उनकी मदद भी करनी पड़ती है। हां तो दोस्तो अब सुनते हैं अगला सांग, जिसे हमने लिया है हमराज फिल्म से। इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं मऊनाथ भंजन यूपी से इरशाद अंसारी, जावेद अख्तर, आफताब आलम, तबरेज, एच पी उपाध्याय, शमशाद अहमद, राशेदा खातून, मुसर्रत जहां आदि श्रोता।

अनिलः वैसे मुंबई के ये डब्बेवाले दुनियाभर में मशहूर हैं। टिफिन पहुंचाने के इस काम से करीब 5 हजार लोग जुड़े हुए हैं। ये लोग ज्यादा पढ़े-लिखे न होने के बावजूद इस काम को प्रोफेशनल तरीके से अंजाम देते हैं। हर दिन हजारों टिफिन बॉक्स घर से ऑफिस तक पहुंचाए जाते हैं। दोस्तो, अब बात गागा के इंडिया कनेक्शन की करते हैं। पिछले दिनों पॉप सिंगर लेडी गागा भारत पहुंची थी और विवादों के इतर बात करें तो उन्हें इंडिया के लोग और वहां का कल्चर काफी पसंद आया, इतना ही नहीं अब वह भारत के बच्चे भी गोद लेना चाहती हैं। उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि वह यहां के अनाथआश्रम से तीन बच्चों को गोद लेना चाहती हैं। यही नहीं वह दुनिया के अन्य देशों के बच्चों को भी गोद लेंगी। उनका कहना है कि भगवान ने उन्हें धरती पर नेक काम के लिए भेजा है। और शायद यही वजह है कि वह आज पॉप स्टार हैं। वह इन बच्चों को गोद लेकर नेक काम करना चाहती हैं। वह दो अनाथालय का दौरा भी कर चुकी हैं। वह भारत के अलग अलग राज्यों से बच्चे गोद लेंगी। वाकई हम तो यही कहेंगी गागा ये हुई ना नेकी वाली बात। दोस्तो पोग्राम का अगला गीत हम पेश करने जा रहे हैं फिल्म दिल से। इस गीत को पसंद किया है बर्धमान पश्चिम बंगाल से प्रदीप कुमार बसाक, इसके साथ ही चांदनी चौक दिल्ली से मनीष, चिराग, राहुल व उमर व अन्य श्रोताओं ने।

ललिताः दोस्तो देखते ही देखते आज का प्रोग्राम समापन की ओर बढ़ रहा है। चलिए अब सुनते हैं आखिरी सांग, दबंग फिल्म से, गीत के बोल हैं मुन्नी बदनाम हुई। इस गीत को सुनना चाहते हैं कलेर बिहार से आसिफ खान, निकहत प्रवीन, सदफ आरजू, साहिल अरमान, अजफर अकेला व तहमीना मशकुर आदि श्रोता।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। नेक्स्ट वीक इसी टायम इसी डे, तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें, बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040