Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-11-05
2011-11-07 17:13:48

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू करवाएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके-साथ आप सुनेंगे 6 सांग। चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़, रा-वन फिल्म के गीत के साथ।

अनिलः आजकल बॉलीवुड की एक फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अब दोस्त नाम तो आपको जानते ही होंगे, शाहरुख खान की तकनीक पर आधारित फिल्म "रा.वन"। इस फिल्म ने पहले सप्ताह में ही पूरी दुनिया में 170 करोड़ रुपये की कमाई कर लागत निकाल ली। वैसे यूं कहें कि आजकल बॉलीवुड के ख़ान स्टार्स की फिल्में परदे पर धमाल मचा रही हैं तो इसमें कोई दोराय नहीं होगी। पिछले दिनों सलमान की बॉडीगार्ड ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तो़ड़े, वहीं अब किंग ख़ान की रा.वन अपना जलवा दिखा रही है। वहीं आमिर भी अपनी आने वाली फ़िल्मों से कुछ ऐसा ही एक्सपैक्ट कर रहे होंगे। वैसे इस दौरान शाहरुख ने अपना 46 वां जन्म दिन भी मनाया। शायद ही इससे बेहतर मौका उन्हें कुछ और मिलता। अगर शाहरुख की रा.वन की बात करें तो अकेले दीवाली के मौके पर पर यह 137.25 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही। इस दौरान भारत से 96 करोड़ और विदेशों से 32.75 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि शाहरुख ने फिल्म के प्रदर्शन के पहले ही सैटलाइट अधिकारों को 37 करोड़, म्यूजिक अधिकार को आठ करोड़ और सहायक अधिकारों को 10 करोड़ रुपये में बेच दिया था। दोस्तो इस बारे में चर्चा आगे भी जारी रहेगी, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग, जिसे हमने लिया है फ़िल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप फ़िल्म से।

ललिताः इस गीत को सुनना चाहते हैं मउनाथ भंजन उत्तर प्रदेश से फ़ैज अहमद फ़ैज, जीशान अहमद, सलमान अहमद, इमरान अहमद, शाहिद अंसारी, नुरूल हसन आदि श्रोता।

ललिताः शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "हमेशा की तरह मेरा दिल संख्याओं को नहीं गिनता, लेकिन यह जानकर अच्छा लग रहा है कि ' रा.वन ' सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है। मैं फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया से गदगद हूं। मैं अपने बिजनेस साझेदारों को शुक्रिया अदा करता हूं।" फिल्म कुल 150 करोड़ रुपये की बजट से तैयार हुई है। यह तकनीक के मामले में सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जा रही है। फिल्म दुनियाभर में 4,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। भारत में 3,100 से अधिक और विदेशों में 904 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। दक्षिणी बाजारों में इसका 3-डी संस्करण हिंदी फिल्मों में सर्वाधिक सफल फिल्म बन चुका है। प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग हम लेकर आए हैं फिल्म आन मिलो सजना से, गीत के बोल हैं कोई नजराना लेकर आया हूं। इस गीत को सुनना चाहते हैं मंदार श्रोता संघ, बांका बिहार से कुमोद नारायण सिंह, बाबू, गीतांजली, खूबी, खुशी व कृष भूटानी आदि श्रोता।

अनिलः दोस्तो हम बात कर रहे हैं रा.वन की। रा.वन का बुखार वैसे तो पूरे देश पर छाया हुआ है। लेकिन एक ऐसा शख्स भी है जिसे 'रा.वन के बुखार' ने गंभीरता से जकड़ लिया है। यह शख्स कोई आम आदमी नहीं है बल्कि बॉलिवुड का सुपरस्टार आमिर खान है। चर्चा है कि दीवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म की ओपनिंग के बाद पूरे दिन आमिर खान बेचैन दिखे। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के चढ़ने और लुढ़कने पर नजर रखने वालों को दीवाली वाले दिन कई फोन किए। ऐसा उन्होंने रा.वन पर लोगों के रिस्पॉन्स जानने की गरज से किया। बताया जाता है कि पूरे दिन यूं ही बेचैन रहने और फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स के चलते आमिर को वाकई बुखार आ गया। उन्होंने फिल्म प्रदर्शन के पहले दिन कई लोगों से बातचीत करके व्यूज जाने। उन्हें जो कुछ जानकारी मिल रही थी, वह उनके अनुमान से अलग थी। वह फिल्म के बारे में लोगों के रिस्पॉन्स को लेकर काफी हैरान थे और अंततः बीमार पड़ गए। आमिर के बुखार की चर्चा आगे करेंगे पहले सुनते हैं ये सांग, जिसे हमने लिया है अमर अक़बर एंथनी फ़िल्म से, गीत के बोल हैं हमको तुमसे हो गया है प्यार। इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं बुद्ध रेडियो लिस्नर्स क्लब ज़िला भिंड से अनामदर्शी मसीह, सिद्धार्थ कुमार, राजकुमारी व सविता कुमारी आदि श्रोता।

ललिताः वैसे यहां बता दें कि आमिर कुछ दिन पहले शाहरुख की काफी तारीफ कर रहे थे और चाहते थे कि रा.वन अच्छा बिजनस करे। लेकिन जब फिल्म ने वाकई अच्छा बिजनस करना शुरू किया तो आमिर को होश उड़ गए। खबर तो यह भी है कि आमिर ने इसी ' टेंशन ' के चलते अपनी सभी निर्धारित मीटिंग्स भी कैंसल कर दी हैं। अब कुछ बात लेडी गागा की करते हैं। अंतर्राट्रीय पॉप म्यूजिक स्टार लेडी गागा भारत की पहली यात्रा से खासी खुश हैं। भले ही इस बार भी विवाद ने उनका पीछा न छोड़ा हो, वजह उनका माइक रहा। लेकिन विवादों के इतर गागा वापस जाने से पहले शाहरुख खान की 11 वर्षीय बेटी सुहाना के लिए अपना चश्मा छोड़ गई। गागा ने सुहाना को वही चश्मा दिया है जो उन्होंने भारत में प्रैस कांफ्रेंस के दौरान पहना था।

अनिलः शाहरूख की बेटी सुहाना गागा के संगीत की फैन है और इसी कारण खान भी गागा का संगीत सुनते हैं। लेडी गागा भी भारत आकर बेहद खुश हुई। अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए गागा ने लिखा जब मैं दुखी होती हूं इंडिया मुझे खुश कर देता है। हां तो दोस्तो आपने गागा के शो की झलक पाई या नहीं, हमें जरूर लिखिएगा। हमें आपके पत्रों का इंतजार रहेगा। वैसे हम अब अगला गीत हम पेश करने जा रहे हैं फिल्म दामिनी से, बोल हैं जबसे तुमको देखा है सनम। इसे सुनना चाहते हैं ढोली सकरा बिहार से जसीम अहमद, श्वेत कमल, संजय दुबे, विनीता कुमारी, शोभा कुमारी व लवली कुमारी आदि श्रोता।

अनिलः क्या आपको पता है कि जॉन अब्राहम और किंग खान के साथ खिंचाई एक अन्य तस्वीर पोस्ट करते हुए गागा ने कहा हॉलीवुड भाड़ में जाए, अब तो बॉलीवुड की धूम है। भारत आने पर प्रैस को संबोधित करते हुए गागा ने कहा था उनकी ये यात्रा सच में सपने जैसी है।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। नेक्स्ट वीक इसी टायम इसी डे, तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें, बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040