अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।
ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।
अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू करवाएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके साथ-साथ आप सुनेंगे 6 सांग। चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़, इट्स टायम टू डिस्को।
अनिलः दोस्तो दुनिया में तमाम ऐसे लोग हैं जो सफल, उद्योगपति, खिलाड़ी या अभिनेता होने के बावजूद तमाम अंधविश्वासों पर न केवल यकीन करते हैं, बल्कि उन्हें फॉलो भी करते हैं। क्रिकेट से लेकर कार रेसिंग व बॉक्सिंग भी इसके उदाहरण हैं। अब अरबपति मुकेश अंबानी को ही देख लीजिए। उनका नया आशियाना "एंटिला" एक बार फिर चर्चा में है। बताया जाता है कि मुंबई में 5000 करोड़ की लागत से बने इस 27 मंजिले आलीशान भवन में वास्तुदोष है। इसके चलते अंबानी परिवार इमारत बनकर तैयार होने के बावजूद इसमें रहने को नहीं जा रहा। हालांकि अंबानी और उनके प्रवक्ता इस बारे कोई बात नहीं कर रहे। मुकेश अंबानी की इस घर में कब शिफ्ट की योजना है, उनके एक करीबी ने बताया कि संभव है अगले महीने इसमें शिफ्ट हो जाए। लेकिन अंबानी ने इसके बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया है। एक अमेरिकी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत के पूर्वी किनारे पर पर्याप्त खिड़कियां नहीं है और इमारत के अन्य निकास पर सुबह-सुबह सूरज की पर्याप्त रौशनी नहीं मिलेगी। बाहर की ओर देखने पर पूर्वी किनारा बंद दिखाई देता है जबकि पश्चिमी किनारा कुछ ज्यादा ही खुला हुआ है। ऐसा होने से घर में रहने वाले लोगों के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं और कभी कभी तो बवाल भी खड़ा हो सकता है। इससे यह संकेत मिलता है कि खूब मेहनत के बावजूद थोड़ी सफलता मिलेगी। इमारत के पश्चिमी किनारे से नकारात्मक ऊर्जा आने के भी संकेत हैं।
ललिताः चलिए हमारी चर्चा आगे भी जारी रहेगी, पहले सुनते नेक्स्ट सांग, जिसे हमने लिया है धर्मात्मा फ़िल्म से। गीत के बोल हैं तेरे चेहरे में वो जादू है, गायक हैं किशोर कुमार। इस गीत को सुनना चाहते हैं मालवा रेडियो श्रोता संघ, रतलाम मध्य प्रदेश से बलवंत कुमार बर्मा, राजुबाई, माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुस, ज्योति व अतुल आदि श्रोता।
अनिलः कलेर बिहार से हमारे एक सक्रिय श्रोता मो. आसिफ ख़ान ने हमें पत्र भेजकर लिखा है, बहन ललिता व भाई अनिल को नमस्कार। मैं हर शनिवार को प्रसारित आपकी पसंद प्रोग्राम सुनता हूं। हमारे क्लब व परिवार के सदस्यों को भी इसमें पेश होने गीत व नई-नई जानकारियां बहुत पसंद आती हैं। हालांकि उन्होंने एक अनुरोध भी किया है, कहते हैं आप नए गीतों के साथ-साथ पुराने गीत भी पेश किया करें। भारत के अलावा चीनी कलाकारों व गीतों से भी हमें रूबरू करवाएं। साथ ही चीनी फिल्मों की भी जानकारी दिया करें। आसिफ़ जी पत्र लिखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। देखिए जहां तक नए व पुराने गीतों को शामिल करने की बात है, हम पिछले कई प्रोग्राम से ऐसा कर रहे हैं। हां चीनी कलाकारों व गीतों से संबंधित दूसरे प्रोग्राम हैं, जिनमें हम ये जानकारियां दिया करते हैं। आपकी पसंद प्रोग्राम हिंदी फ़िल्मी गीतों पर आधारित है, इसलिए हम इससे जु़ड़े हुए गीत ही पेश करते हैं।
ललिताः हां तो दोस्तो अब हम अगला सांग पेश करने जा रहे हैं, संगम फ़िल्म से, गीत के बोल हैं मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया। इस सांग को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं, कलेर से ही मो. आसिफ ख़ान, निकहत परवीन, सदफ़ आरजू, साहिल अरमान, अजफर अकेला, तहमीना मशकुर व सदफ रेडियो क्लब के सभी सदस्य।
अनिलः दोस्तो अब बात बॉलीवुड की करते हैं। सुना है आजकल कृष यानी अपने ऋतिक रोशन अस्पताल में हैं। दरअसल हुआ यूं कि करण जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म अग्निपथ के एक फाइट सीन में ऋतिक को 110 किलो वजन वाले एक फाइटर को हाथों से उठाना था। ऋतिक इस दृश्य को अपने बॉडी डबल की मदद के बिना ही करना चाहते थे। लेकिन इस सीन की शूटिंग के साथ ही ऋतिक की पीठ में तेज दर्द उठा जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ गई है। वहीं ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने बताया कि ऋतिक का लगातार काम करते रहना उनकी सेहत पर बुरा असर डाल रहा है। उन्होंने डांस रियलिटी शो जस्ट डांस के तुरंत बाद ही अग्निपथ की शूटिंग शुरू कर दी। उन्हें आराम की सख्त जरूरत है। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल 15 दिनों तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।
ललिताः बॉलीवुड की गॉशिप आगे भी जारी रहेगी, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग, जिसे हमने लिया है जानवर फिल्म से, गीत के बोल हैं मौसम की तरह। इस सांग को सुनना चाहते हैं सिय्योन लिस्नर्स क्लब चम्पारण बिहार से, राम बिलास प्रसाद, बंशी प्रसाद, नगीना प्रसाद, धनिलाल प्रसाद, राजा बाबू, अभय कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, बलीराम प्रसाद, रंजित कुमार, शैलेश कुमार व शैलेंद्र कुमार आदि श्रोता।
ललिताः फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी की शादी को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अब शायद रानी को अपनी शादी न करने की जिद छोड़नी ही पड़ेगी। रानी मुखर्जी के पापा ने कहा है कि रानी 2012 में शादी कर ही लेंगी क्योंकि उसने मुझसे वादा किया है। रानी और आदित्य चोपड़ा को लेकर काफी समय से कई तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही थी। इस बीच रानी भी बॉलिवुड से दूरी बनाती ही दिखाई दी। काफी लंबे समय के बाद रानी 'नो वन किल्ड जैसिका' में दमदार भूमिका में दिखाई दी। लेकिन अब रानी रीमा कागती की फिल्म में आमिर के साथ नजर आऐंगी। अब देखना यह है कि रानी एक बार फिर बॉलिवुड में आने की तैयारी करती हैं या पापा को दामाद देने की ख्वाहिश पूरी करती हैं।
अनिलः आप सुन रहे हैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आपकी पसंद प्रोग्राम और मैं हूं अनिल। शॉटगन की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के एक फैन की दीवानगी इस तरह बढ़ गई है कि उसने सारी हदें पार कर दीं है। सोनाक्षी को उनका एक फैन लगातार दिन-रात ट्विटर पर मैसेज करता है। उसने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि मैं अल्लाह से कहता हूं कि अगर हमें इस दुनिया में नहीं मिला पाए, तो इस दुनिया के बाद उसका हाथ जरूर मेरे हाथ में दे देना। इतना ही वह चाहता है कि सोनाक्षी उसे अपना नौकर बना लें। उसने लिखा सोनाक्षी प्लीज मुझे अपने साथ रख लो, भले ही मुझे अपना नौकर बना लो। सोनाक्षी का यह फैन अकेला नहीं है, बल्कि इस तरह के कई और भी ट्वीट्स हैं जिनसे सोनाक्षी का ट्विटर अकाउंट भरा पड़ा है। लेकिन अपने इस फैन की दीवानगी पर सोनाक्षी ने रिप्लाई किया कि इस तरह की बातें मत करो कि मैं तुम्हें नौकर बना लूं। मुझे लगता है कि तुम एक युवा इंसान हो। जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए काम करो, गुड लक।
अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। नेक्स्ट वीक इसी टायम इसी डे, तब तक के लिए हमें इज़ाजत दें, बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।