Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-09-17
2011-10-12 15:37:33

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत लेकर। हमें उम्मीद है कि आपको प्रोग्राम में पेश होने वाले गीत पसंद आ रहे होंगे।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू करवाएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके साथ-साथ आप सुनेंगे 6 सांग। चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़, आ गया देखो बॉडीगार्ड, सांग के साथ। हां तो आपको पता ही होगा कि अपना बॉडीगार्ड अब बिल्कुल तंदुरस्त हो गया है, अरे समझे नहीं, हम बात कर रहे हैं सलमान की।

अनिलः सल्लू के फैन्स के लिए दोहरी खुशी का मौका है, एक तो उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिल रही है, वहीं सलमान की हैल्थ भी अब नार्मल हो गयी है। जबड़े के ऑपरेशन के बाद वे फिर से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं। दोस्तो, वैसे अच्छी नींद को बेहतर हैल्थ की कुंजी माना जाता है, लेकिन कई बार हम एक साथ लंबी नींद नहीं ले पाते। इसलिए टुकड़ों में नींद पूरी करते हैं। मगर एक शोध में चौकाने वाली बात सामने आयी है। पता चला है कि टुकडों में नींद लेना डिमेंशिया नाम की बीमारी का कारण बन सकता है। इस बारे में आपको आगे बताएंगे, पहले सुनते हैं अगला सांग।

ललिताः जिसे हमने लिया है फ़िल्म फकीरा से, जिके बोल हैं दिल में तुझे बिठा के। वैसे कई लिस्नर्स हमें ईमेल के जरिए भी अपनी फरमाईश भेजते हैं। उन्हीं में से एक हैं भागलपुर बिहार से देव नंदन, नीलेश नंदन, जीवेश नंदन व डा. हेमंत कुमार।

ललिताः इस सांग से पहले हम नींद के बारे में बता रहे थे। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि टुकड़ों में नींद लेने से रोजमर्रा की चीजें पहचानने में भी परेशानी होती है। इतना ही नहीं रोजमर्रा की चीजें भूलने से होने वाली शुरुआत के बाद यह बीमारी घातक रूप ले लेती है। वैसे वाकई टेंशन की बात है, क्योंकि आजकल वर्क प्रेशर व तमाम व्यस्तताओं के चलते हम लोग पूरी नींद नहीं ले पाते हैं। हम तो यही सलाह देंगे, जितना हो सके अधिक से अधिक नींद लेने की कोशिश करें।

अनिलः दोस्तो वैसे आजकल क्लाइमेट चेंज से निपटने की बातें की जा रही हैं, साथ ही पाल्युशन भी एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है, चाहे इनवायरमेंट पाल्युशन हो या अन्य तरह का पाल्युशन, लोगों के हैल्थ के लिए घातक होता है। अब इस दिशा में एक पाज़िटिव कोशिश की है, अफ्रीका के एक शख्स ने। आंद्रेयास ने दुनिया को प्रदूषण से बचाने के लिए ऐसे घर का निर्माण किया है जो प्लास्टिक से होने वाली पर्यावरण समस्या और भूकंप से लोगों की रक्षा करेगा। इंटरस्टिंग बात यह है कि इस घर का निर्माण प्लास्टिक की बोतलों से किया गया है।

आप सुन रहे हैं चायना रेडियो इंटरनेशनल, आपकी पसंद प्रोग्राम के साथ मैं हूं अनिल।

ललिताः हर साल दुनिया में उपयोग में आने वाला 80 फीसदी प्लास्टिक बहकर समुद्र में चला जाता है। प्लास्टिक की बोतलों को गलकर समाप्त होने में सैकड़ों साल लगते हैं। लेकिन आंद्रेयास फ्रोएजे का कहना है कि बेकार सा लगता यह कूड़ा मूल्यवान संसाधन हो सकता है। इससे घर का निर्माण कर पर्यावरण को बचाया जा सकता है।

अनिलः आपको बता दें कि घर बनाने के लिए प्लास्टिक की खाली बोतलों को बालू या राख से भरकर एक दूसरे के ऊपर जमा कर दिया जाता है और फिर गारे से चुन दिया जाता है। इस ढांचे को नाइलोन की रस्सी से पक्का किया जाता है ताकि वह गिरे नहीं। वैसे आंद्रियास की इको-टेक नाम की कंपनी दुनिया भर में प्लास्टिक के करीब 50 मकान बना चुकी है। वे 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप को झेलने में भी सक्षम है। उन्‍होंने दावा किया है कि प्लास्टिक की बोतल सामान्य ईंट से ज्यादा बोझ और धक्का सह सकती है।

ललिताः इको फ्रेंडली टॉक यही तक, अब सुनते हैं नेक्स्ट सांग, जिसे हमने लिया है फिल्म होलिटी से, इसके बोल हैं नीले नीले। इसे सुनने की फरमाईश की है भानपुर भोपाल से रामगोपाल विश्वकर्मा, उमेश, ग्यारसी, बंटी, संजय, सूरज, सोनू व लक्ष्मी आदि ने।

अनिलः पाल्युशन से बचाने वाले इस घर के बाद अब सुनिए बॉलीवुड से जुड़ी गॉशिप। वैसे माया नगरी में अक्सर ही कुछ न कुछ होता रहता है। और एक्टर जॉन अब्राहम भी चर्चा में हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वो अभी भी अकेले हैं और उनकी शादी नहीं हुई है। जॉन को ये सफाई तब देनी पड़ी जब वो अपनी आने वाली फ़िल्म फोर्स का प्रोमोशन करने के लिए पत्रकारों के सामने आए। जॉन ने कहा, जब मैं इंडस्ट्री में आया तो ये अफ़वाहें थी कि मेरी सगाई हो चुकी है। अभी कुछ दिन पहले मैंने ख़बर पढ़ी कि मेरी शादी हो चुकी है और कोई मेरी शादी में मौजूद भी था। ये सब अफ़वाहें हैं। मेरी शादी नहीं हुई है।

अनिलः दोस्तो आपको पता है कि प्रियंका चोपड़ा को रोना भी आता है। हां बात तो सच है। वैसे पिछले दिनों शाहरुख़ खान की आनेवाली फिल्म 'रा.1' में प्रियंका चोपड़ा छोटी सी भूमिका में नजर आएंगी। लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब प्रियंका को फूट फूटकर रोना पड़ा। प्रियंका ने हाल ही में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि शाहरुख़ और संजय दत्त ने मिलकर उनके साथ एक मजाक किया जिससे दुखी होकर वह रो पड़ीं। दोस्तो, आज की चटपटी बातें व चर्चा यही तक, अब सुनते हैं प्रोग्राम का आखिरी सांग। इस सांग को सुनने की फरमाईश की है हिसार के श्रोताओं ने, चंद्रभान ढिंढोरिया, सुनीता, प्रीति व गुंजन आदि ने। उन्होंने जिस सांग की फरमाईश की है, वह हमारे पास तो नहीं है, लेकिन मैं पेश कर रहा हूं कसूर फिल्म का सांग, बोल हैं ज़िंदगी बन गए हो तुम।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ हमारे जाने का वक्त आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी, कुछ नयी मज़ेदार बातों व सांग्स के साथ। नेक्स्ट वीक इसी टायम इसी डे, तब तक के लिए हमें इज़ाजत दें, बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040