Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-09-03
2011-10-12 15:36:22

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत लेकर। हमें उम्मीद है कि आपको प्रोग्राम में पेश होने वाले गीत पसंद आ रहे होंगे।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। साथ ही आप सुनेंगे 6 स्पेशल सांग। वैसे बचपन में अकसर हम जवानी के बारे में सपने बुनते हैं, लेकिन जवान होने के बाद इन ड्रीम्स को साकार करने की बारी आती है। चलिए अब प्रोग्राम की शुरुआत करते हैं बेताब फिल्म के गीत के साथ, बोल हैं जब हम जवां होंगे। इस गीत को सुनने की फरमाईश की है नई बस्ती मऊनाथ भंजन से मज़हर अली अंसारी, रज़िया बेगम, राशेदा खातून, अबुबकर, सादिक, साजिद, सारिक व सारिम ने।

अनिलः वैसे होटल में हम लोग अकसर जाते रहते हैं। ज़रा सोचिए यह होटल इस धरती पर न होकर स्पेस यानी अंतरिक्ष में हो तो कैसा लगेगा। वाकई एक स्पेशल एक्सीरियंस होगा ना। अब एक रशियन कंपनी इसी कोशिश में जुट गयी है। कंपनी का दावा है कि वह 217 मील की ऑर्बिट पर अपना होटल स्थापित करेगी, जहां से पृथ्वी का स्पेशल व्यू आसानी से नजर आ सके। चार केबिन के इस होटल में 7 मेहमान पांच दिन तक रह सकेंगे। इस होटल में पांच दिन रहने का खर्च एक से पांच लाख पाउंड यानी 75 लाख से लेकर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए है। इस होटल में ठहरने वाले भी कोई आम लोग तो होंगे नहीं। अब कितनी बड़ी कीमत कोई बिलियनेयर ही अदा कर सकता है। हम तो भला इस बारे में टीवी या न्यूज़ पेपर में ही इनफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं।

ललिताः स्पेस के बाद अब आपको हिस्ट्री से रूबरू कराते हैं। आपने पिरामिडों के बारे में तो सुना होगा। बताया जाता है कि लगभग 2300 साल पहले भी मिस्र के लोग अपने चेहरे व शरीर की केयर को लेकर काफी कांशस थे। पिरामिडों से प्राप्त ममियों पर किए गए एक नए शोध में इसका खुलासा हुआ है। है, ना चौंकाने वाली बात, पुराने समय में वे लोग वसा युक्त हेयर जेल का प्रयोग करते थे, ताकि उनके बालों की स्टाइल ना बिगड़े। अगला गीत हमने लिया है फिल्म हम दिल दे चुके सनम से, बोल हैं चांद छुपा बादल में।

अनिलः हां तो इस सांग से पहले हम मिस्र के पिरामिडों के बारे में बात कर रहे थे। मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 300 बीसी पुरानी 18 ममियों का अध्ययन किया और पाया कि उनमें से नौ ममियों के बाल पर अज्ञात पदार्थ का लेप लगा था। बालों पर लगे इस पदार्थ का अध्ययन करने पर पता चला कि ये जानवरों और वनस्पतियों से बनाए गए वसायुक्त अम्ल हैं, जिनका प्रयोग उस समय के लोग किया करते थे। सुना है कि जल्द ही एक स्पेशल चश्मा तैयार होने वाला है। सोनी कंपनी एक ऐसा चश्मा पेश करने जा रही है जिससे कम सुनने वालों को फिल्म के संवाद समझने में प्रॉब्लम नहीं होगी। इस खास चश्मे में फिल्म के संवाद सबटाइटिल्स के रूप में ग्लास पर ही उभर आएंगे। हालांकि अभी यह एक्सपेंरिमेंट के दौर से गुजर रहा है, जिसे अगले वर्ष की शुरुआत में ट्रायल के लिए पेश किया जाएगा। सोनी ने चश्मे के ग्लास पर फिल्म के संवादों या कैप्शन के उभरने की तकनीक विकसित की है। यह कैप्शन सिल्वर स्क्रीन पर चश्मे के जरिए सुपर इंपोज होंगे। इस तरह देखने वाला रुपहले परदे पर उभर रहे दृश्यों से जुड़े संवाद या कैप्शन उनके तारतम्य में पढ़ सकेगा।

ललिताः हां चश्मे के बारे में जानकारी यही तक। अब सुनते हैं ये सांग, जिसे हमने लिया है सरफ़रोश फिल्म से, गीत के बोल हैं जो हाल दिल का, कुमार सानू की आवाज़ में। इस सांग को पसंद किया है बरेली, यूपी से पन्नी लाल सागर, बेनी सिंह मासूम, धर्मवीर, ममता चौधरी, आशीष कुमार सागर, रूबी भारती, अमर सिंह, एकता, दिव्या, ओमवती व रामकली आदि ने।

ललिताः अब आपको अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से जुड़ी खबर बताते हैं। सुना है कि उनके एक चाचा को शराब पीकर गाड़ी चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

अनिलः उन्होंने कहा है कि वह व्हाइट हाउस के जरिए जमानत का बंदोबस्त करेंगे। बताया जाता है कि ओनयांगो ओबामा को बोस्टन से 32 किलोमीटर दूर, फ्रेमिंघम में 24 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की माने तो उन्होंने एक स्टॉप के एक संकेत पर बहुत ही लड़खड़ाते हुए गाड़ी रोकी और एक क्रूजर को लगभग कुचल दिया। गिरफ्तार किए जाने के बाद जब उनसे पूछा गया, तो वाकई उन्होंने रोचक जवाब दिया। वे कहते हैं कि जमानत के लिए मैं व्हाइट हाउस फोन करने के बारे में सोच रहा हूं। वाकई में ओबामा के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं हैं उनके चाचा।

अनिलः दोस्तो रमजान का महीना अभी-अभी समाप्त हुआ है और ईद का त्यौहार भी। दुनियाभर के मुसलमानों ने बड़े जोश के साथ ईद मनायी। भारत में भी ईद का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर हम भी सभी लिस्नर्स को ईद की मुबारकबाद देते हैं। दोस्तो, इस मौके पर हम पेश कर रहे हैं ईद मुबारक सांग। फिल्म का नाम है तुमको न भूल पाएंगे। इसे सुनना चाहते हैं इस्लाम नगर से रतनदीप आर्य, बिपिन बिहारी, राघव आर्य, कुलदीप, कपिल कुमार, संजय चौधरी, सुमित मित्तल व डॉ. स्वास्तिक जैन।

अनिलः ईद की बातों के बाद अब आपको बॉलीवुड की कुछ गॉशिप्स सुनाते हैं। वैसे बॉलिवुड स्टार्स के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती हैं। खासकर प्रीति जिंटा और करीना कपूर की लड़ाई तो काफी पुरानी है। लेकिन अब खबर है कि इन दोनों के बीच पैचअप हो गया है। 2008 में अक्षय कुमार की पार्टी के दौरान इन दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। लेकिन अब मामला सुलझ गया लगता है।

ललिताः प्रीति जिंटा ने 'बॉडीगार्ड' का प्रीमियर देखने के बाद एक सोशल साइट पर न सिर्फ सलमान और करीना की जमकर तारीफ की, बल्कि उन्हें ऑल द बेस्ट भी कहा। यही नहीं, जब प्रीति 'बॉडीगार्ड' का एक्सक्लूसिव शो देखने पहुंचीं, तो वहां भी उन्होंने फिल्म के लीड स्टार्स की तारीफ की। वहीं, करीना भी पॉजिटिव मूड में दिखीं। उन्होंने कहा, प्रीति के कॉम्पिलीमेंट सुनकर मैं बहुत खुश हूं। वह बहुत ही अच्छी इंसान हैं।

अनिलः चलिए बॉडीगार्ड के बहाने दोनों करीब तो आई। लेकिन असली बॉडीगार्ड यानी सल्लू मियां के लिए खबर अच्छी नहीं है। उन्हें जबड़े का ऑपरेशन कराने अमेरिका जाना पड़ा है। अब उनके सभी फैन्स व फैमिली मेंबर यही दुआ कर रहे हैं कि सलमान जल्द ठीक होकर इंडिया वापस आ जाए। चलिए अब हम सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग, जिसे हमने लिया है लगान फिल्म से, गीत के बोल हैं राधा कैसे न जले।

अनिलः अब प्रोग्राम समाप्त होने वाला है, तो जाते-जाते अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की चर्चा करते हैं। वे आजकल फुटबाल क्रेजी सिटी यानी कोलकाता में हैं। अर्जेंटीना और वेनेजुएला की टीमों के बीच दो सितम्बर को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में दोस्ताना अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया। दो साल पहले माराडोना का दीदार कर चुके कोलकाता वासियों को इस बार भी तमाम स्टार फुटबॉल खिलाड़ियों को करीब से खेलते हुए देखने का मौका मिला है। मेसी व उनके टीम मेट्स के स्वागत के लिए कोलकाता में खास तैयारियां की गयी हैं।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी अगले सप्ताह इसी समय इसी दिन। तब तक के लिए हमें आज्ञा दें। बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040