Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-08-06
2011-10-12 15:33:43

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत लेकर। हमें उम्मीद है कि आपको प्रोग्राम में पेश होने वाले गीत पसंद आ रहे होंगे।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः हां तो दोस्तो प्रोग्राम की शुरुआत करते हैं फिल्म ब्लैकमेल से, गीत के बोल हैं पल-पल दिल के पास तुम रहती हो। इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं पूर्वी चंपारण बिहार से इंदु वर्मा, रामविलास प्रसाद, रामबदन राव, पारस शर्मा, उषा देवी, दीनानाथ शर्मा, कुमार जयवर्धन, मुकेश अंशु, शीला देवी, जलील हबारी, गुड्डू सावन, सैयद अली सईद, शबाना सईद, जावेद ख़ान, रामकुमार रावत व गीता रावत आदि श्रोता।

अनिलः सोचिए, दूल्हा शादी के मंडप पर बैठा है, उसकी होने वाली जीवन साथी भी पुरुष ही निकल जाय तो कैसा लगेगा। अगर आप दुल्हन हैं और आपका पार्टनर भी महिला ही हो तो... आपके तो होश ही उड़ जाएंगे। ऐसा हकीकत में भी हो जाता है। अब इंडोनेशिया का ही उदाहरण ले लीजिए। पिछले दिनों वहां ऐसा ही एक वाकया हुआ। इंडोनेशिया में सज-धज कर पहुंचे एक दूल्हे के असली चेहरे को दुल्हन ने पहचान लिया और उसके साथ अपनी शादी तुरंत रोक दी। दूल्हा दरअसल पुरुष नहीं महिला थी। पश्चिमी जावा में आयोजित एक समारोह में दुल्हन ने दूल्हे के कपड़े में आई महिला को उस वक्त पहचाना जब उसके परिवार के सदस्य कुरान की आयतें पढ़ने के लिए इकट्ठे हुए। दूल्हे के साथ उसका कोई रिश्तेदार नहीं था, जिस कारण उस पर शक हुआ। इतना ही नहीं, दूल्हा कोई दस्तावेज पेश करने में भी नाकाम रहा। इस बीच उसकी भारी आवाज अचानक महिलाओं की तरह हो गई, जिसके बाद उस पर संदेह और बढ़ गया। हां तो इस बारे में आपको और बताएंगे, लेकिन पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग, गीत के बोल हैं दूल्हा मिल गया, दूल्हा मिल गया।

ललिताः बताया जाता है कि दूल्हा बनी रियो का शरीर पुरुषों की तरह था। दुल्हन नुरैनी को वह पिछले 7 महीने से जानती थी। दूल्हे की शक्ल में रियो के महिला होने के बारे में पता चलने पर दुल्हन के पूर्व प्रेमी किमान ने वहीं नुरैनी से शादी कर ली। चलिए यहां तो दुल्हन के पुराने प्रेमी ने मामला संभाल लिया। वरना बेचारी दुल्हन तो न जाने कितने टेंशन में रहती।

अनिलः हां तो अब बात करते हैं बॉलीवुड की। फ़िल्म सिंहम की सफलता से अजय देवगन भले ही बहुत खुश हों, मगर जॉन अब्राहम का मूड खराब है। इस फिल्म की वजह से जॉन को अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोर्स' के तमाम सीन की फिर से शूटिंग करनी पड़ रही है। फिल्म के प्रड्यूसर विपुल शाह और जॉन को लगा कि उनकी फिल्म के कुछ सींस 'सिंहम' से मैच करते हैं और ऐसे में वे नहीं चाहते थे कि क्रिटिक्स उनकी फिल्म को 'सिंहम' की कॉपी कहें। यही वजह है कि उन्होंने अपने कुछ एक्शन सींस फिर से शूट किए। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर अलान अमीन कहते हैं, दोनों फिल्म के कुछ सींस वाकई एक जैसे थे और उन्हें चेंज करना जरूरी था। हां तो हम भी बात चेंज करते हैं और पेश करते हैं अगला सांग, इसके बोल हैं मुझे रात दिन बस मुझे, फिल्म का नाम है संघर्ष, इसे गाया है सोनू निगम ने। इस गीत को सुनना चाहते हैं ज़िला परभणी से चंदु कुलकर्णी, हेमलता, तेजस, राजस व सी आर कुलकर्णी आदि ने।

ललिताः हां तो हम बात कर रहे हैं जॉन अब्राहम व फिल्म की। बताया जाता है जॉन ने इन सीन्स को तुरंत चेंज करने का अल्टीमेटम दे दिया था। एक्शन सीन्स को दोबारा शूट करना बहुत ईजी था, लेकिन इससे फिल्म का बजट जरूर बढ़ गया। फिल्म के पोड्यूसर विपुल शाह अपनी फिल्म में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अब और भी ज्यादा डेंजरस एक्शन सीन्स शूट करवाए हैं। चर्चा तो यह भी है कि 'धूम' के बाद जॉन इस फिल्म में फुलफ्लेज्ड एक्शन करते नजर आएंगे। वैसे, जॉन ने इस फिल्म के लिए अपना वेट बढ़ाया है, तो ऐट पैक्स एब्स के लिए भी मेहनत की है।

अनिलः आपने बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन के बारे में तो ज़रूर सुना होगा। वे अक्सर ही विवादों से घिरे रहते हैं। रिंग के अंदर व बाहर सभी जगह कांट्रोवर्सी से उनका नाता रहता है। अब वे भारत आ सकते हैं और बिग बॉस में मेहमान बनकर। बिग बॉस ने उन्हें इनविटेशन भेजा है। बिग बॉस चाहते हैं कि माइक इस साल के सीजन 5 में उनके घर मेहमान बनकर आएं। दोस्तो माइक टायसन के बारे में चर्चा आगे, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग, इस गीत को हमने लिया है दोस्ताना फिल्म से, गीत के बोल हैं मा दा लाडला बिगड़ गया।

अनिलः वैसे पिछले साल बिग बॉस के घर पामेला ऐंडरसन की एंट्री के साथ इस शो की टीआरपी काफी ऊपर चली गई थी। लेकिन पैम तो कुछ ही दिन के लिए आई थीं। इसीलिए इस साल बिग बॉस ने इस विदेशी मेहमान को पूरे सीजन के लिए बुलाया है। 45 वर्षीय हैवीवेट बॉस्किस चैंपियन माइक टायसन रिंग में अपने प्रतिद्वंदी का कान काटने को लेकर काफी विवादों में रहे थे। टायसन ने हॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म हैंगओवर में स्पेशल अपीरियेंस भी किया है। बताया जाता है कि टायसन इस शो में आने को लेकर काफी उत्साहित हैं और माना जा रहा है कि वह अक्टूबर तक भारत आ जाएंगे। वैसे बिग बॉस का भी इतिहास रहा है कि जितना कॉन्ट्रोवर्शल मेहमान उतनी ही ज्यादा शो की टीआरपी। राहुल महाजन, वीना मलिक आदि ने भी बिग बॉस के शो से काफी नाम कमाया था। और इस बार सीजन-5 को लेकर पहले ही विवाद शुरू हो गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान और संजय दत्त की बीच झगड़े की खबरें भी इसी का हिस्सा हैं। बिग बॉस सीजन 5 की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने जा रही है।

ललिताः जानते हैं महिलाएं अपने जीवन में मेकअप पर कितना खर्च करती हैं? करीब 86 लाख रुपये से भी ज्यादा। ब्रिटेन में हुए एक सर्वे के मुताबिक एक वयस्क महिला मेकअप पर हर साल 2,000 पाउंड और हर हफ्ते औसतन करीब 40 पाउंड खर्च करती है। 57 फीसदी महिलाओं का कहना है कि वे अपने पार्टनर के साथ बिना मेकअप के कहीं जाने से इनकार कर देंगी। मेकअप की बातें आगे, पहले सुनते हैं ये सांग। इसे हम पेश करने जा रहे हैं, हम हैं राही प्यार के फिल्म से, बोल हैं घूंघट की आड़ से दिलबर। इस गीत को पसंद किया है कुरसेला तिनघरिया से ललन कुमार सिंह, प्रभा देवी, कुमार केतु, मनीष कुमार मोनू, गौतम कुमार, स्नेहलता कुमारी व एल के सिंह आदि श्रोताओं ने।

ललिताः बताया गया कि सर्वे में 2200 महिलाओं को शामिल किया गया। दो तिहाई महिलाओं ने बताया कि उनके मेकअप कलेक्शन को हटाने में 550 पाउंड का खर्च आएगा, जबकि 10 में से एक महिला ने कहा कि यह खर्च 700 पाउंड तक हो सकता है। सर्वे में पाया गया कि ब्रिटेन की एक औसत महिला के मेकअप कलेक्शन में 54 आइटम तक होते हैं, जिनमें 12 से अधिक देशों के उत्पाद होते हैं। इन सबकी कीमत 512 पाउंड होती है। दोस्तो इसी के साथ पेश है प्रोग्राम का अंतिम सांग। जिसे हमने लिया है फिल्म मोहरा से, बोल हैं टिप टिप बरसा पानी, जिसे गाया है अलका यागनिक ने। इस गीत को सुनना चाहते हैं मुबारकपुर आजमगढ़ से दिलशाद हुसैन, मुंबई ज़ोन से महेंद्र मोदी, कुलदीप कमल, भारत भूषण, प्रकाश गुप्ता, वहीं बरकाकाना से इफज़ाल ताज, शाहीन सुल्ताना व मो. अफ़जाल मल्लिक आदि श्रोता।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी अगले सप्ताह इसी समय इसी दिन। तब तक के लिए हमें आज्ञा दें। बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040