Web  hindi.cri.cn
भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल का विशेष कार्यक्रम (दूसरा भाग)
2011-10-12 15:30:33

यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। मैं चंद्रिमा आप लोगों को हमारे कार्यक्रम सुनने के लिए हार्दिक स्वागत करती हूं। श्रोता दोस्तों, भारतीय युवा मामला व खेल मंत्री अजय माकन के नेतृत्व वाले भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल ने इस वर्ष 20 से 29 सितंबर तक चीन की यात्रा की।

इस मंडल में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल पांच सौ युवा प्रतिनिधि शामिल हुए। चीन की यात्रा के दौरान पेइचिंग के अलावा उन्होंने तीन ग्रूप में होनान, शेनशी, च्यांगसू, शांगहाई, हूपेई व क्वांगतूङ आदि प्रांतों की यात्रा भी की। खास तौर पर उन्होंने पेइचिंग के जन वृहत भवन में आयोजित चीन-भारत युवा परंपरागत संस्कृति आदान-प्रदान गतिविधि में भाग लिया। इस चीन यात्रा ने सभी भारतीय युवाओं के मन में गहरी छाप छोड़ी। और हमने इस भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल से जुड़ा एक विशेष कार्यक्रम भी बनाया।

पिछले कार्यक्रम में हमने इस का पहला भाग सुना। और आज हम इस का दूसरा भाग जारी रखें। अब लीजिये सुनिये हमारी संवाददाता हेमा जी व भारतीय युवाओं के बीच बातचीत।

श्रोता दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त होता है। आशा है आप लोगों को यह पसंद आया होगा। अच्छा, अब चंद्रिमा को आज्ञा दें, नमस्कार।

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040