यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार। श्रोता दोस्तों, भारतीय युवा मामला व खेल मंत्री अजय माकन के नेतृत्व में भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल ने इस वर्ष 20 से 29 सितंबर तक चीन की यात्रा की।
दिसंबर 2010 में चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने भारत की यात्रा की। इस दौरान चीन व भारत दोनों देशों ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर वर्ष 2011 को चीन-भारत आदान-प्रदान वर्ष की घोषणा की। और चीन ने विभिन्न जगतों के पांच सौ भारतीय युवाओं को चीन की यात्रा करने का आमंत्रण भी दिया। भारतीय युवाओं की इस चीन यात्रा का मुख्य लक्ष्य है दोनों देशों के युवाओं के बीच आपसी समझ को गहन करना और मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करना।
श्रोताओ, इस यात्रा में हमारी संवाददाता हेमा जी ने कई भारतीय युवाओं के साथ बातचीत की। तो आज के कार्यक्रम में हम इस के बारे में एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। अब लीजिये सुनिये।
दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त होता है। शायद आप और कुछ भारतीय युवाओं की बातचीत सुनना चाहते हैं। तो अगले हफ्ते हम इस कार्यक्रम को जारी रखेंगे। अब आपसे विदा लेते हैं, नमस्कार।