यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आज हम फिर मिलते हैं आप का पत्र मिला कार्यक्रम में। मैं हूं आप की दोस्त, चंद्रिमा। श्रोता दोस्तो, अगर आप प्रति दिन हमारे रेडियो सुनते हैं, तो आप यह ज़रूर जानते हैं कि मई में संमोहक च्यांगशी ज्ञान प्रतियोगिता के विशेष पुरस्कार विजेता यानि हमारे प्यारे श्रोता मोहम्मद असलम जी ने चीन की यात्रा की है। उन्होंने च्यांगशी प्रांत के लुशान पहाड़, चिन डे चेन शहर, वूय्वान गांव व सान छिंग पहाड़ का दौरा करने के अलावा पेइचिंग में लंबी दिवार व प्राचीन राज प्रासाद सग्रहालय का दर्शन भी किया। गौरतल्ब है कि असलम जी ने सी.आर.आई. का दौरा भी किया, और हमारे स्टूटू में कार्यक्रम भी बनाये। पिछले कार्यक्रम में हम ने असलम जी व हेमा जी के बीच हुई इस बातचीत का पहला भाग सुनाया, तो आज हम इसे जारी रखेंगे। अब लीजिये सुनिये हमारे प्यारे श्रोता मोहम्मद असलम जी ने और क्या कहा।
अच्छा दोस्तो, अभी आपने सुनी है संमोहक च्यांगशी ज्ञान प्रतियोगिता के विशेष पुरस्कार विजेता श्री मोहम्मद असलम व हेमा जी के बीच हुई एक बातचीत। आप को कैसा लगा?पसंद या न पसंद, हमें पत्र भेजकर बताने को न भूलें। अब चंद्रिमा को आज्ञा दें। नमस्कार।