यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। सभी बहनो व भाइयो को हमारा प्यार भरा नमस्कार। भारत व चीन के संबंध दिन-ब-दिन घनिष्ठ होने के कारण अधिक से अधिक भारतीय विद्यार्थी चीन में पढ़ाई कर रहे हैं। पेइचिंग के अलावा अन्य प्रांतों के विश्वविद्यालयों में भारतीय विद्यार्थियों की छाया भी मिल सकती है। वे बड़ी खुशी के साथ चीन में जीवन बिता रहे हैं। तो आज के कार्यक्रम में हम उन में से एक के साथ बातचीत करेंगे। उन का नाम है निशांत, जो शनयांग नोर्मल विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। अब लीजिये सुनिये विकास व निशांत के बीच हुई यह बातचीत।
अच्छा दोस्तो, अभी आपने सुनी है चीन में रहने वाले एक भारतीय विद्यार्थी का इन्टव्यू। अगले हफ्ते हम इस बातचीत का दूसरा भाग सुनेंगे। आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त होता है। अब विकास को आज्ञा दीजिये, नमस्कार।