Web  hindi.cri.cn
दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता कल्बों के चयन से जुड़ी श्रोताओं की प्रतिक्रिया
2011-08-02 11:08:21

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आज हम फिर मिलते हैं आप का पत्र मिला कार्यक्रम में। मैं हूं आप की दोस्त, चंद्रिमा।

विकासः और मैं हूं आप का दोस्त, विकास। नमस्कार।

चंद्रिमाः विकास जी, पेइचिंग में इस महिने तो बहुत गर्मी है। कुछ भी काम किजिए थोड़ी ही देर में पूरा शरीर पसीने से लथपथ हो जाता है। ऐसी गर्मी में तो किसी खेल में भी मजा नहीं आता है।

विकासः चंद्रिमा जी। ऐसा लग रहा है जैसे आप गर्मी से खासी परेशान हैं। गर्मी में सबसे अच्छा खेल शायद तैराकी होता है। गर्मी में तैराकी में मजा भी खूब आता है।

चंद्रिमाः अरे हाँ। आपने बिल्कुल सही कहा। मैं तो भूल ही गई थी कि तैराकी में पसीना निकलने का झंझट ही नहीं होता है।

विकासः जी हाँ। खास तौर पर समुद्र में तैराकी।

चंद्रिमाः जी हां, पर आप कैसे जानते हैं तैराकी का मज़ा?क्योंकि सुना है कि आप को तैरना नहीं आता है।

विकासः चंद्रिमा जी, समय बदल रहा है, और मैं भी बदल रहा हूं। कुछ समय पहले ही मैंने तैराकी सीखा है।

चंद्रिमाः अच्छी बात है, अच्छी बात है। अरे हाँ मुझे याद आया, कुछ दिनों पहले आप ने पेइ ताए ह समुद्रतट की यात्रा की। ठीक है न?आपने ज़रूर वहां तैराकी सीखा होगा।

विकासः जी नहीं। तैराकी तो मैंने पेइचिंग में ही सीखा है। हाँ वहाँ पर आजमाने का मौका जरूर मिला। जैसा कि आपने कहा, हाल ही में, मैं पेय ताय ह की यात्रा पर था। सी आर आई की तरफ से मुझे यह यात्रा करने का सुअवसर मिला। वहाँ का मौसम बहुत सुहावना था। पेय ताय ह का समुद्री तट उथला हुआ है जिससे जिन्हें तैरना नहीं आता है वे लोग भी समुद्र में कुछ दूरी तक अंदर जा सकते हैं। समुद्री लहरें भी बहुत तेज नहीं थी जिससे तैराकी में और ज्यादा मजा आ रहा था। ऐसा मन कर रहा था कि पूरा दिन वहीं समुद्र में ही तैरता रहूँ। हमने वहाँ पर तैराकी के अलावा समुद्र के किनारे वालेबॉल और फुटबॉल का भी मजा लिया। सबकुछ बड़ा मनोरंजक था।

चंद्रिमाः अच्छा, अब इस आनंदमय यात्रा से कार्यक्रम में वापस लौटते हैं। विकास जी, पिछले कार्यक्रम में हमने दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता कल्बों के चयन के बारे में कुछ सूचनाएं दीं। तो जल्द ही हमें इस से जुड़े बहुत पत्र मिले हैं।

विकासः जी हां, मेरे पास कई ई-मेल हैं। उत्तर प्रदेश के खान रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष अमानत उल्ला खान ने लिखा है कि सी.आर.आई.द्वारा अपनी 70वीं वर्षगांठ पर "दस सबसे श्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चुनाव" गतिविध‍ियों का आयोजन, स्वागतयोग्य कदम है।

चंद्रिमाः हमारे प्यारे नेटीज़न अनिल कुमार ने वेबसाइट पर यह संदेश लिखा है कि चाइना रेडियो इन्टरनेशनल ने अपने प्रसारण के 70 साल के लम्बे सफर में यह साबित कर दिया है कि रेडियो की दुनिया में सी.आर.आई.का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। आज सी. आर. आई. दुनिया का नम्बर वन रेडियो स्टेशन है। सी.आर.आई.ने अपने श्रोताओं और श्रोताओं ने सी आर आई को प्यार दिया है, वह बेमिसाल है। इसीलिये इसके चाहने वाले श्रोता और श्रोता क्लबों की संख्या भी अनगिनत है। सी.आर.आई.द्वारा अपनी 70वीं वर्षगांठ पर "दस सबसे श्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चुनाव" गतिविध‍ियों का आयोजन, स्वागतयोग्य कदम है। श्रोता क्लबों को इस गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिये और सी.आर.आई.का व्यापक प्रचार-प्रसार करना चाहिये।

विकासः उत्तर प्रदेश के आलमी रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने वेब पर अपनी राय लिखी है कि सबसे पहले मैं चीनी सरकार के पूर्वज नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ कि उन्हों ने समुद्र पार श्रोताओं के लिए 70 वर्ष पहले रेडियो पेकिंग की स्थापना का फैसला किया और हम समुद्र पार श्रोताओं को चीन के बारे में घर बैठे ये सुविधा प्रदान की। मैं आभारी हूँ चाइना रेडियो के सभी पूर्व व वर्तमान कर्मियों का। यह पेज बहुत अच्छा है मैं आशा करता हूँ कि इस पेज से बहुत श्रोता ज्ञान पाएँगे और लोगों में बाटेंगे, ताकि अधिक से अधिक श्रोता आप की इस प्रतियोगिता में भाग ले सके। आप की वेबसाइट दिन-ब-दिन अच्छी होती जा रही है। मुझे विश्वास है भविष्य में भी इसी तरह आप अपनी वेबसाइट अच्छी व ज्ञानवर्धक बनाएँगे, ताकि हमारे प्रचार प्रसार पर लोग विश्वास करें और आप की वेबसाइट पर विज़ीट करें।

चंद्रिमाः उत्तर प्रदेश के सन राईस रेडियो लिस्नर्स कलब के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद आज़मी ने ई-मेल में लिखा है कि चाइना रेडियो ने जितना अधिक अपने श्रोताओं का ख्याल रखा है, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ किसी भी रेडियो प्रसारण सेवा ने उसका बीस प्रतिशत भी नहीं किया है, चाहे वो विश्व का कोई भी रेडियो स्टेशन हो। ये जो 70 वर्ष पुरे होने पर गतिविधि की घोषणा की गई है उस की जितनी भी प्रशंसा की जाये या स्वागत किया जाये कम है। आशा है कि जिस प्रकार से हमारे श्रोता दोस्तों ने सी आर आई का हमेशा समर्थन किया है, उसी प्रकार 70वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर सी आर आई का प्रचार प्रसार तेज़ करेंगे, तथा इस ख़ुशी के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सी आर आई से अवगत कराएँगे व भारत चीन की दोस्ती को मज़बूत करने के लिए कार्य करेंगे।

विकासः नयी दिल्ली में स्थित हमारे श्रोता मोहम्मद हानीफ ने वेब पर अपनी राय लिखी है कि सी.आर.आई. के द्वारा दस सबसे श्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन किया जा रहा है। यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। आशा करते हैं कि इस अवसर पर व्यक्तिगत श्रोताओं को नज़र अंदाज नहीं किया जाएगा।

चंद्रिमाः हानीफ़ भाई, हम भी व्यक्तिगत श्रोताओं को नज़र अंदाज नहीं करना चाहते। लेकिन इस बार के चयन के नियम के अनुसार केवल श्रोता कल्ब इस में भाग ले सकते हैं। पर कोई बात नहीं है आप अपने परिवार जनों, रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ एक श्रोता कल्ब की स्थापना कर सकते हैं। चाहें वह छोटा है या बड़ा, वह तो एक श्रोता कल्ब है, जिस के पास चयन में भाग लेने की हैसियत होती है। ठीक है न?

विकासः जी हां, यह सचमुच एक अच्छा सुझाव है। चंद्रिमा जी, दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता कल्ब के चयन को छोड़कर हम एक अन्य विषय के बारे में बातचीत करें। पहले जुलाई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ ही है। बहुत श्रोताओं ने इस पर हमें पत्र भेजे हैं। उदाहरण के लिये पंजाब प्रदेश के श्री पाल गर्ग ने लिखा है कि मैं सी आर आई को नमस्ते। मैं सभी चीनी भाईयों और विश्व के उन सभी लोगों को बधाई देता हूँ, जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सिद्धांतों का पालन करते हैं। आशा करता हूँ कि सी सी पी भविष्य में भी इसी तरह से प्रगति करता रहे। साथ ही आशा करता हूँ कि यह विश्व शांति और भ्रष्टाचार को कम करने में भी अपना योगदान देता रहेगा।

चंद्रिमाः दिल्ली के हमारे श्रोता अमीर अहमद ने हमें भेजे पत्र में लिखा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर महान चीनी जनता और पार्टी के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई! आज हु चिन थाओ की रिपोर्ट सुनी और पढ़ी। हु चिन थाओ के भाषण का हमारा क्लब स्वागत करता है। आज हु चिन थाओ ने महान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को और मजबूत बनाने को कहा, जिस से समाज का हित हो सके। हू चिनथाओ ने अपने भाषण में पिछले 90 वर्षों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का शानदार इतिहास व मूल्यवान अनुभवों का सिंहावलोकन करते हुए कहा कि गत 90 वर्षों में चीन ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता व जन मुक्ति पायी, समाजवादी बुनियादी व्यवस्था कायम हुई, चीनी विशेषता वाला समाजवादी रास्ता तय किया गया। यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा चीनी जनता का नेतृत्व कर पूरे किए गए तीन महान कार्य हैं। ये बिल्कुल सत्य हैं हम उनकी बात से सहमत हैं कि चीन में अच्छी तरह विकास करने की कुंजी कम्युनिस्ट पार्टी पर निर्भर करती है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में चीन ने रूपांतरण व खुलेपन पर निर्भर रहकर तेज़ व अच्छे विकास को साकार किया है। भविष्य के विकास में सुधार व खुलेपन पर अविचल रूप से निर्भर रहना चाहिए। यह बात हम सभी को बहुत पसंद आई। नेता हो तो हु चिन थाओ जैसा। सच वे एशिया के महान नेता हैं। और एशिया के नेता हैं तो हम सब के नेता हुए। ऐसे महान नेता की विचार धारा का हम दिल से स्वागत करते हैं।

विकासः महाराष्ट्र प्रदेश के मारकोनी डी एक्स क्लब के हमारे प्यारे श्रोता संदीप जवाले ने लिखा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगाँठ पर पार्टी को हार्दिक बधाई देता हूँ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आज तक के पड़ाव पर मुझे काफी खुशी है और आशा है कि भविष्य में भी पार्टी चीनी जनहित और विश्व के प्रगति में निर्णायक कदम उठाएगी।

चंद्रिमाः अच्छा दोस्तो, आप लोगों को रेडियो पर हमारे कार्यक्रम सुनने व वेबसाइट पर रिपोर्ट पढ़ने के बाद सक्रिय रूप से सुझाव या राय देने का बहुत बहुत धन्यवाद।

विकासः और इसी धन्यवाद के साथ आज का आपका पत्र मिला कार्यक्रम भी समाप्त होता है। अब बारी है आप की आवाज़ ऑन लाइन कार्यक्रम की।

चंद्रिमाः जी हां। पिछले कार्यक्रम में हमने विकास जी व श्रोता शिवेंदूपॉल जी के बीच हुई बातचीत का पहला भाग सुनाया। तो आज हम इसे जारी रखेंगे।

विकासः ठीक है, अब लीजिये सुनिये आप की आवाज़ ऑन लाइन।

चंद्रिमाः श्रोता दोस्तो, आज का कार्यक्रम आप को कैसा लगा?पसंद या न पसंद हमें ज़रूर बताइएगा। अब चंद्रिमा व विकास को आज्ञा दीजिये। नमस्कार।

विकासः नमस्कार।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040