तिब्बती पंचांग के अनुसार आगामी 11 फरवरी को जल-सांप नामक नये साल की शुरूआत होगी। इस की खुशियां मनाने के लिए 5 फरवरी को पेइचिंग में काम करने, पढने और रहने वाले कोई 300 तिब्बतियों ने देश के जाने माने व्यक्तियों के साथ एक टी-पार्टी आयोजित की।
पार्टी में उपस्थितों ने तिब्बती परंपरा के अनुसार एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। पेइचिंग के कलाकारों और पेइचिंग में पढने वाले तिब्बती बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष चाओ जंग-श्यू ने प्रदेशीय सरकार की ओर से तिब्बती जनता को नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि बीते एक साल में पूरे तिब्बत में जीडीपी 7 अरब 50 करोड़ य्वान तक पहुंचा, जो 2011 से 12 प्रतिशत अधिक है। किसानों और चरवाहों की प्रतिव्यक्ति शुद्ध आय और शहरवासियों की आय क्रमशः 15.1 प्रतिशत और 11.5 प्रतिशत बढी, फसलों की शानदार पैदावार हुई और पशुपालन-कार्य भी फला-फूला रहा। गत साल के अंत में ल्हासा शहर के 40 प्रतिशत भाग में हिटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 2013 में पूरा शहर इस सुविधा से लाभान्वित होगा।
यह टी-पार्टी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार के पेइचिंग स्थित कार्यालय और चीन के तिब्बती शास्त्र अनुसंधान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई।