Web  hindi.cri.cn
वी फांग
2012-10-18 14:06:47
वी फांग शहर चीन के शानतुंग प्रायद्वीप के मधयम भाग स्थित है , वह पतंकों के उद्गम स्थल ही नहीं , पतंकों की विश्वविख्यात राजधानी के नाम से भी जाना जाता है । वी फांग शहर शानतुंग प्रायद्वीप का एक ऐसा सब से बड़ा शहर भी है , जो चीनी अनुकूल आवासीय वातावरण पुरस्कार , राष्ट्रीय पर्यावरण आदर्श शहर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य शहर पुरस्कार से सम्मानीत हुआ है । इतना ही नहीं , वह राष्ट्रीय तकनीकी प्रगतिशील शहर , चीनी नया श्रेष्ठ आविष्कृत आकार वाला शहर और 2008 में चीन के 50 नये आविष्कृत शहरों में से एक भी है । 2009 में वह चीन के दस सब से शक्तिशाली नये आविष्कृत शहरों की गिनती में भी गिना जाता है ।

ईजाद उद्योग इधर सालों में प्रस्तुत एक नयी धारणा है , ज्ञान प्रधान नवोदित क्षेत्र होने के नाते वह राष्ट्रीय व क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढावा देने वाला महत्वपूर्ण उद्योग बन गया है । वी फांग शहर ने ऐतिहासिक मौके को गिरफ्त में बांधकर रचनात्मक औद्योगिक उद्यान के निर्माण में तेजी लायी है , इस से सृजनात्मक पश्चिम सड़क और फांग ची छोटे कस्बा आदि अनेक आविष्कार औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हो चुके हैं ।

प्राचीन काल से ही वी फांग के पतंग और काष्ठ चित्र सारी दुनिया में मशहूर हैं । वी फांग शहर वर्तमान में इन दोनों परम्परागत संस्कृतिओं के मद्देनजर आविष्कृत विकास का नया अध्याय जोड़ने में क्रियाशील है । आविष्कृत उद्योग का तेज विकास और सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण जोरों पर है । वी फांग आविष्कृत उद्योग में नया निखार आ रहा है ।


1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040