खूब सूरत प्राकृतिक दृश्य और समृद्ध ऐतिहासिक विरासतों को छोड़कर इधर सालों में सृजन चा शिंग शहर में नया चर्चित शब्द बन गया है । वर्तमान चीन सांस्कृतिक औद्योगिक विकास के दौर में है , सांस्कृतिक सृजनात्मक उद्योग का विकास उत्थान पर है । चाशिंग अंतर्राष्ट्रीय सृजनात्मक सांस्कृतिक औद्योगिक उद्यान इस शहर का सब से पुराना सांस्कृतिक सृजनात्मक औद्योगिक अड्डा ही है , इधर सालों के निर्माण के जरिये सृजनात्मक वातावरण और गाढ़ा हो गया है ।
2011 में चा शिंग शहर में अंतर्राष्ट्रीय इस्पात मूर्ति कला उत्सव आयोजित हुआ , मौके पर देशी विदेशी इस्पात मूर्तिकारों की कृतियों की प्रदर्शनी और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता आदि आयोजन किये गये , जिस से दो सौ से ज्यादा देशी विदेशी इस्पात मूर्तिकार और अन्य सांस्कृतिक हस्तियां आकर्षित हुईं , साथ ही युवा किशोरों का सृजनात्मक केंद्र भी स्थापित हुआ ।
आज सृजनात्मक संस्कृति से प्राचीन चा शिंग शहर में नया निखार आया है । चा शिंग शहर रेश्मी कपड़ों की राजधानी की हैसियत से दक्षिण चीन के जलीय क्षेत्र का नया अध्याय जोड़ देगा ।