इधर सालों में अरडोस शहर ने स्वायत्त प्रदेश की सेवा और शानशी व शेनशी प्रांत व निंगश्या ह्वी स्वायत्त प्रदेश से जुड़ने वाले क्षेत्रीय केंद्रीय शहर के बारे में नगरपालिका के निश्चय के आधार पर विशाल सांस्कृतिक आविष्कृत औद्योगिक उद्यान परियोजना यानी अरडोस सांस्कृतिक आविष्कृत औद्योगिक उद्यान का निर्माण शुरु कर दिया । इस उद्यान में अरडोस की ऐतिहासिक संस्कृति , नृत्य नाट्य संस्कृति , आहार संस्कृति , पोषाक संस्कृति और लोक संस्कृति को प्रधानता पर देकर सांस्कृतिक चौक , मंगोलियाई प्रतीकात्मक निर्माणों और मंगोलियाई विशेषताओं वाली कम्युनिटियों के निर्माण के जरिये अरडोस की विविधतापूर्ण सांस्कृतिक सूरत पूर्ण रुप से प्रदर्शित की जायेगी । इस के अलावा मंगोलियाई य्वान संस्कृति अरडोस की विशेष संस्कृति ही है , अब इसी विशेष संस्कृति को पृष्ठभूमि पर आधारित एनीमेशन, फिल्म व टी वी और आँनलाइन खेल समेत सांस्कृतिक आविष्कृत उद्योग अरडोस की नयी विकास श्रेष्ठता का रुप दिया जा रहा है ।