"अंतर्राष्ट्रीय तेल शहर"वाली रणनीति और मज़बूत पेट्रोलियम व पेट्रो रसायन उद्योग के आधार पर शहर को और आगे विकास करना, आगामी बीस व तीस सालों में करामाई की समग्र विकास रणनीति है।
औद्योगिक ठिकानों व सम्मेलन और प्रदर्शनी केन्द्रों का निर्माण, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को आगे बढ़ाने के ज़रिए करामाई न केवल उत्तर शिंनजियांग वैवुर स्वायत्त प्रांत के शहरों में एक क्षेत्रीय केंद्र बन गया है,बल्कि इसके आधार पर मध्य एशिया का एक प्रमुख शहर बनता जा रहा है।
करामाई में मुख्य रूप से तेल का उत्पादन होने के साथ-साथ पर्यटन उद्योग का भी काफी विकास हुआ है। शहरी परिदृश्य में दिन प्रति दिन सुधार हो रहा है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी मजबूती आयी है। यहां का स्वादिष्ट व्यंजन, स्नैक्स एवं रात्रि बाजार अन्य क्षेत्रों के पर्यटकों को आकर्षित करता है।