उस दिन परिजन और रिश्तेदार इस त्योहर को मनाने के लिए एक साथ चांद देखते हैं और मून केक खाते हैं। मून केक चांद के आकार का होता है, प्राचीन चीन के मिंग राजवंश के लेखक ल्यू थोन ने लिखा है कि 15 अगस्त चांद की पूजा करने का दिन है, इसलिए इस अवसर पर भोजन अवश्य चांद के आकार का होना चाहिए। जिससे चीन में मून केक खाने की परंपरा बन गई है। मून केक विभिन्न तरह का होता है, इसे बाहर से आटे से बनाया जाता है, जबकि अंदर फल, मांस, पाइन नट्स, अखरोट आदि मिले हुए होते हैं। अब तक मून केक पेइचिंग, थ्येनचिन, सूचोउ, ग्वांगतुंग तथा छओचो आदि स्टायल के केक तैयार हो चुके हैं।
सितंबर 30 को मध्य शरद त्योहार है। हम एक साथ अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के संग सुन्दर चांद की रोशनी का आनंद उठाएंगे।