मकाओ के सेंट पॉल तोरण के अवशेष मकाओ का प्रतीकात्मक निर्माण है, वह सेंट पॉल चर्च का खंडहर है। वर्ष 1580 में चर्च का निर्माण पूरा हुआ, इस के बाद हुए तीन अग्नि कांडों में वह तबाह हो गया और अब केवल उस की 68 पत्थर सीढ़ियां और अग्रिम भित्ति बरकरार हैं।
इस तोरण की कुल 5 मंजिलें हैं, जिस की ऊंचाई लगभग 27 मीटर और चौड़ाई 23.5 मीटर है। वह इटली के कला नवजागरण काल में प्रचलित"अजीब रूपी पर्ल"स्टाइल की इमारत है।
सेंट पॉल चर्च में इटालियन सांस्कृतिक नवजागरण शैली और ओरिएंटल वास्तुकला स्टाइल का मिश्रण है। उसमें सूक्ष्म नक्काशी, विराट और भव्य ढ़ांचे और सजीव मूर्तियों के कारण सुदूर पूर्व क्षेत्र की मशहूर प्रस्तर धार्मिक इमारत मानी जाती है, जो"क्यूब बाइबल"के नाम से प्रसिद्ध है।